दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी दक्षेस के 17वें शिखर सम्मेलन इस माह की 10 से 11 नवंबर तक मालदीव के अद्दु अटोल शहर में आयोजित किया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सम्मेत दक्षेस के आठ सदस्य देशों के राजनेता शामिल होंगे । मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री की उन की हमपेशी पाक प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात होगी , जो पिछले साल थिम्पू में दक्षेस सम्मेलन के दौरान दोनों के बीच मुलाकात के बाद पहली औपचारिक बातचीत होगी। सम्मेलन की समाप्ति पर एक संयुक्त घोषणा-पत्र जारी किया जाएगा और कृषि के विकास, भूकंप एवं चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटाने के बारे में चार समझौते संपन्न होंगे । भारतीय प्रधानमंत्री की मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के साथ मुलाकात पर भी प्रेस की नजरें रहेंगी कि भारत हिंद महासागर के इस द्वीप देश के साथ अधिक संबंध कायम करने का प्रयास कर रहा है । दक्षेस में हस्ताक्षरित चार समझौते सीमा-शुल्क, व्यापार, कृषि को मजबूती तथा आपदाओं से निपटाने के लिए त्वरित कार्य बल के गठन आदि से संबंधित हैं । दक्षेस के अधिकारियों ने शिखर सम्मेलन के आयोजन से पहले सभी एजेंडा तय कर लिया है।