तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न स्थलों से आये पर्यटन विभागों के प्रतिनिधियों ने 8 नवंबर को क्वांग चो में यह जानकारी दी कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तिब्बती पर्यटन ब्यूरो ने निर्णय लिया कि 1 नवंबर से अलगे वर्ष के मार्च के बीच तिब्बत में पर्यटन स्थलों की टिकटों के दामों को आधा कम किया जाएगा। इस के अलावा, पर्यटन गाड़ियों की बुकिंग करने, होटलों के खर्चों तथा विमान टिकटों में कुछ न कुछ कटौती भी आयेगी।
परिचय के अनुसार, सर्दियों में तिब्बत का बहुत सुन्दर दृश्य होता है। तिब्बत का प्रचुर पर्यटन व सांस्कृतिक संसाधन होता है। विश्व संस्कृति धरोहर---पोताला महल, विश्व की प्रथम ऊंची चोटी---जुमूलामा चोटी, विश्व की प्रथम बड़ी घाटी---यालुजांबू घाटी सभी तिब्बत में हैं।