सी.आर.आई के उपनिदेशक श्या जीश्वैन ने 8 नवंबर की सुबह भारत की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित 48वें ए.बी.यू सम्मेलन में भाषण दिया।
अपने भाषण में श्या जीश्वैन ने मनुष्य इतिहास में मीडिया के विकास तथा समाज के विकास के आपसी संबंध का सिंहावलोकन किया और बताया कि सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के साथ साथ मीडिया से सूचना संसाधन का असंतुलन भी पैदा हुआ है।
अपने भाषण में श्या जीश्वैन ने एशिया-प्रशांत मीडिया के सामने मौजूद दो मिशनों को भी पेश किया। एक, अपने विकास को तेज़ करके मीडिया की प्रसारण व प्रभाव शक्ति को उन्नत करें। दो, सामाजिक विकास को आगे बढ़ाएं। अंत में उन्होंने सी.आर.आई की प्रसारण विचारधारा का व्याख्यान भी किया। उन के भाषण को सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों का व्यापक स्वागत मिला है।
गौरतलब है 48वां ए.बी.यू सम्मेलन 2 से 8 नवंबर को भारत की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित हुआ। विश्व के 50 से ज़्यादा देशों व क्षेत्रों के 600 से ज़्यादा रेडियो व टी.वी संस्थाओं तथा संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के संबंधित जिम्मेदारी, प्रतिनिधि एवं सर्वेक्षक वर्तमान सम्मेलन में उपस्थित हैं। हाल में ए.बी.यू में 58 देशों व क्षेत्रों के 213 सदस्य होते हैं।