चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की तिब्बत स्वायत्त प्रदेश समिति के उपाध्यक्ष, चीनी बौद्ध धर्म संघ के उपाध्यक्ष एवं तिब्बती बौद्ध धर्म संघ के अध्यक्ष जीवित बुद्ध चुखांग थुतेंगखेचु ने 1 से 6 नवंबर तक चीनी तिब्बती बौद्ध धर्म प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करके कोरिया गणराज्य की यात्रा की। यात्रा के दौरान कोरिया गणराज्य स्थित चीनी राजदूत चांग शीनसन ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।
चुखांग थुतेंगखेचु ने कहा कि उन की यात्रा पर कोरिया गणराज्य के विभिन्न जगतों ने बहुत ध्यान दिया है। उन की आशा है कि वर्तमान यात्रा से कोरिया गणराज्य के ज्यादा से ज्यादा लोग तिब्बत की विकास स्थित से परिचित होंगे और चीन व कोरिया गणराज्य के बीच आपसी समझ व आदान-प्रदान बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यात्रा के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कोरिया गणराज्य के सबसे बड़े बौद्ध धर्म के नेता छोग्ये छोंग से भेंट की और तोंगकुख विश्वविद्योलय के अध्यापकों व छात्रों के साथ आदान-प्रदान किया। सौल के अलावा प्रतिनिधि मंडल ने कोरिया गणराज्य की विभिन्न मंदिरों की यात्रा भी की और विभिन्न जगतों के व्यक्तियों के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान किया। (मीनू)