शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष नुअर बेइखली ने हाल ही में प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करके भारत की यात्रा की। उन्होंने शिनच्यांग व भारत के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग को मज़बूत करने एवं चीन-भारत संबंध के विकास को बढ़ावा देने पर भारतीय सरकारी विभागों तथा उद्योग एवं वाणिज्य जगत् के विशेषज्ञों के साथ आदान-प्रदान किया। नुअर बेइखली ने भारतीय उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आदि भारतीय नेताओं से भी मुलाकातें कीं।
मुलाकात में अंसारी ने नुअर बेइखली का स्वागत करते समय आशा जताई कि उन की यात्रा से चीन व भारत के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग को और मज़बूत किया जाएगा। उन की आशा है कि शिनच्यांग अपनी भौगोलिक श्रेष्ठता से चीन-भारत संबंध के आगे विकास के लिए योगदान दे सकेगा।
नुअर बेइखली ने भारतीय उद्यमों के शिनच्यांग में निवेश करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिनच्यांग भारत के विभिन्न तबकों से संपर्क करके विभिन्न क्षेत्रों में चीन व भारत के आदान प्रदान व सहयोग को आगे बढ़ाने को तैयार है।
(नीलम)