एशिया प्रशांत ब्रॉडकास्टिंग यूनियन यानी ए.बी.यू का 48वां पुरस्कार समारोह 7 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। चाइना रेडियो इंटरनेशनल आदि कई चीनी मीडियाओं के कार्यक्रमों को कई पुरस्कार मिले। उप डाइरेक्टर शा चीश्युआन ने सी.आर.आई की ओर से पुरस्कार लिया।
सी.आर.आई के फ़ोटो के मालिक की खोज नामक कार्यक्रम को ए.बी.यू का वैदेशिक प्रसारण पुरस्कार मिला। चाइना नेशनल रेडियो के कार्यक्रम यू शू भूकंप—एक सफल राहत कार्रवाई और क्रेन का रक्षक, चाइना सेंट्रल टेलीविजन यानी सीसीटीवी के चीन की गिनीज रिकॉर्ड नामक वेरायटी शो को भी अलग अलग तौर पर ए.बी.यू के पुरस्कार मिले। साथ ही शांगहाई रेडियो व टेलीविजन कंपनी के उप डाइरेक्टर वांग चिआनछ्यांग ने ए.बी.यू के वर्ष 2011 उत्कृष्ट योगदान पुरस्कार हासिल किया।
ए.बी.यू का 7 दिवसीय 48वां सम्मेलन 2 से 8 नवंबर तक नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें 50 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों की रेडियो व टेलीविजन संस्थाओं तथा संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 600 से अधिक अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ए.बी.यू एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ी रेडियो व टेलीविजन विशेष संस्था है। हर वर्ष उस का सम्मेलन आयोजित होता है। अभी तक उसमें 58 देशों व क्षेत्रों के 213 सदस्य हैं। (मीनू)