Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में पर्यटन उद्योग के विकास का प्रयास
2011-11-07 14:58:50

बर्फ़ीला तिब्बत पठार अपनी खास संस्कृति और प्राकृतिक दृश्यों के कारण विश्वविख्यात बन गया है। इधर के पांच सालों में यातायात तथा पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं में सुधार होने के कारण तिब्बत की यात्रा पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।इस तरह स्थानीय किसानों और चरवाहों को रोज़गार शुरू करने और कमाई करने के ज़्यादा मौके मिल रहे हैं।स्थानीय सरकार भी पर्यटन उद्योग को अपनी अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा बनाना चाहती है।तिब्बत को विशेष सांस्कृतिक आकर्षण तथा बढिया पारिस्थितिकी पर्यावरण से संपन्न महत्वपूर्ण विश्व पर्यटन गंतव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

40 वर्षीय छीतैन ओजू का घर लारू गांव में है,जो वहां का जाना-माना पारिस्थितिकी कृषि आदर्श क्षेत्र है।गांव के कुल 42 परिवारों के अपने-अपने ग्रीनहाउस हैं।वे स्थानीय लोगों के लिये तरबूज तथा टमाटर आदि जैसे दुर्लभ फल और सब्ज़ी की खेती करते हैं। ये कृषि उत्पाद आमतौर पर आसपास के रेस्तरां और होटलों में बेचे जाते हैं और यात्रियों के लिए स्वादिष्ट भोजन बनते हैं। छीतैन ओजू ने कहा:

"अब मार्ग बना हुआ है, और पर्यटन उद्योग का विकास भी हो रहा है।हमारी आय बढ़ रही है।हम ज़्यादा ग्रामीण पर्यटन सेवा प्रस्तुत करने की परियोजना बना रहे हैं।आय और बढ़ने की आशा जारी है।"

लारू गांव दक्षिण-पूर्वी तिब्बत के न्यिंग ख्री इलाके में स्थित है।यह जगह यात्रियों के बीच दिन-ब-दिन लोकप्रिय हो रहे बसोंगत्सो तालाब से दूर नहीं है।समृद् वन संसाधन के बूते तिब्बत में न्यिंग ख्री क्षेत्र पारिस्थितिकी पर्यटन के लिये अनुकूल स्थिति तैयार करने में अग्रसर हो गया है।अब न्यिंग ख्री में बसोंगत्सो तालाब और यनलूंग त्सांगपो महा घाटी राष्ट्र स्तरीय प्राकृतिक आरक्षण क्षेत्र समेत आदि मशहूर ब्रांड हैं।वर्ष 2009 में 11 लाख यात्री न्यिंग ख्री क्षेत्र में आये।पर्यटन से 80 करोड़ य्वान की आय हुई।

चीन के ह नान प्रांत से आयी श्रीमती वांग लीन और उसका बेटा 10 दिवसीय यात्रा पर तिब्बत आये हैं। वांग लीन का कहना है:

"यहां के दृष्य बहुत सुंदर हैं।तिब्बत के दूसरे इलाकों की अपेक्षा मैं न्यिंग ख्री को अधिक पसंद करती हूं.यहां का वातावरण शांत है और पर्यावरण भी हरित दिखाई पड़ता है। यनलूंग त्सांगपो महा घाटी का दृश्य काफ़ी शानदार है।बहुत अच्छा लगता है।परियोजना के अनुसार हम यहां 10 दिनों के लिये ठहरेंगे और जितना संभव हो, उतना मजा करेंगे।"

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस साल के पहले सात महिनों में करीब 4 करोड़ विदेशी-विदेशी पर्यटक तिब्बत आए।पर्यटन से हासिल कुल आय 4 अरब 10 करोड़ य्वान को पार कर गई जिसमें पिछले साल की समान अवधि से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अनुमान है कि इस साल पर्यटन कार्य की चरम अवधि पहले से दो महीना लंबी होगी।

ज़्यादा से ज़्यादा किसान और चरवाहे पर्यटन सेवा के तेज़ विकास का लाभ उठा रहे हैं।वे स्थानीय विशेषता वाले आवास पेश करते हैं।उनकी भोजन सेवा यात्रियों के बीच भी लोकप्रीय है।

53 वर्षीय गेसांग ने अपने नये बने मकान को तिब्बती शैली वाला पारिवारिक होटल बनाया है।इस दो मंज़िला होटल के कमरे लंबे-चौड़े हैं और आवश्यक सुविधाएं भी हैं।एक ही अवधि में दसेक यात्रियों को सेवा मिल सकती है।भविष्य के प्रति वे काफ़ी आशाप्रद हैं। उन्होंने कहा:

"मैं पर्यटकों के लिए बहुत अच्छा तिब्बती भोजन पकाती हूं ।आशा है कि ज़्यादा से ज्यादा पर्यटक हमारे होटल आएंगे।"

वर्ष 2010 तक तिब्बत में कुल 315 स्टार पारिवारिक होटल थे।10 हज़ार से अधिक परिवारों के करीबन 50 हज़ार किसान व चहवाहे इस सेवा में जुटे हुए हैं।प्रति व्यक्ति 6 हज़ार य्वान आए हुई।तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार उन किसानों और चरवाहों को प्रशिक्षण देती है,जो पर्यटन सेवा में जुटे हुए हैं।गत पांच वर्षों में ग्रामीण पर्यटन सेवा के विकास के समर्थन में 10 करोड़ से ज़्यादा विशेष कोष दिया गया है।

तिब्बत के पर्यटन उद्योग ने अधिक रोज़गार मुहैया कराने के लिये भी बहुत योगदान दिया है।हर साल पर्यटन सेवा से और 3 हज़ार नौकरियां उपलब्ध हुई हैं।हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद च्यांगबा छूचेन ने अपने सहपाठियों की तरह यनलूंग त्सांगपो महा घाटी पर्यटन क्षेत्र में काम करना आरंभ किया।

संवाददाता:तुम्हें यहां काम करते हुए कितना समय हुआ है?

छूचेन:ढ़ाई साल

सं:कैसा लगता है?

छू:अच्छा है।

सं:कमाई कैसी है?

छू:वह भी अच्छी है।मैं छोटे-मोटे हस्त-शिल्प और यादगार वस्तुएं आदि बेचती हूं। बिक्री से सबसे अधिक दैनिक कमाई 4 हज़ार से अधिक हो जाती है।

पर्यटन जगत के व्यक्तियों के अनुसार पर्यटन सेवा से जुड़ी सुविधाओं में तेज़ी से हो रहे विकास, छिंग हाई-तिब्बत रेलवे,न्यिंग ख्री हवाई अड्डे और नग्री हवाई अड्डे के उद्घाटन से यात्रियों के लिये तिब्बत में प्रवेश करना ज़्यादा सुविधाजनक हो गया है।पिछले पांच वर्षों में 2 करोड़ 12 लाख 50 हज़ार यात्री तिब्बत आये हैं।पर्यटन से प्राप्त कुल आय 22 अरब 60 करोड़ य्वान से अधिक हुई।औसत सालाना वृद्धि दर 30 प्रतिशत के करीब रही।पर्यटन उद्योग के चरम विकास से उस उद्योग में ज़्यादा निवेश किया जा रहा है।तिब्बत में पैमाने वाला पर्यटन उद्योग बन गया है।

लेकिन तिब्बत पर्यटन लिमिटिड कंपनी के उपाध्यक्ष ल्यू चैन यून के ख्याल से तिब्बत में पर्यटन उद्योग केवल शुरू हुआ है।देश भर के बहुत पर्यटन गंतव्यों की तुलना में तिब्बत में पर्यटन के विकास के लिये बड़ी गुंजाइश है।ल्यू चैन यून के अनुसार तिब्बत पर्यटन के लिये ज़्यादा व्यापक प्रचार-प्रसार करने की ज़रूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा:

"हमारी कंपनी के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो हमें लगता है कि यहां पर्यटन सेवा के विकास का सिर्फ़ आरंभ ही हुआ है। विश्वास है कि बुनियादी सुविधाओं में सुधार आने के साथ-साथ तिब्बत के पर्यटन में काफ़ी गुंजाइश है। पर्यटकों को तिब्बत के मौसम में बारे में अधिक जानकारी नहीं हैं। अधिकांश यात्री जुलाई,अगस्त और सितंबर में तिब्बत की यात्रा पर आते हैं।अगर यात्रियों को तिब्बत के मौसम के बारे में ज़्यादा जानकारी मिले और तिब्बत की स्थिति का अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए,तो यातायात की स्थिति में बदलाव न आने पर भी पर्यटन का पैमाना दोगुना हो जाएगा।"

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के सहायक प्रवक्ता ल्यौ ली शन ने संवाददाता को बताया कि पर्यटन कार्य की चरम अवधि के इतने केंद्रित होने के कारण एयर टिकट,ट्रेन टिकट,गाड़ियों,होटलों और निर्देशकों आदि संसाधनों का अभाव दिखाई पड़ रहा है।वे हर संभव के तरीकों से इन समस्याओं से निपटाने में जुटे हुए हैं।इसके अलावा वे कई शहरों में "जाड़े के दिनों में तिब्बत की यात्रा" नामक पर्यटन कार्यक्रम का प्रचार करते हैं।तीर्थ स्थान में शादी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।इससे साल भर अलग-अलग मौसमों में पर्यटन उद्योग का संतुलित विकास किया जा सकेता।साथ ही तिब्बत में बुनियादी सुवाधाओं के निर्माण पर बल दिया जा रहा है,ताकि देशी-विदेशी यात्रियों को श्रेष्ठ सेवा मिल सके। ल्यौ ली शन के शब्द:

"हमारे तिब्बत में यात्रियों के लिये रिसेप्शन की स्थिति बेहतर बनाने के लिये शंगरिला पांच सितारा होटल और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।कुछ अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन कंपनियां भी तिब्बत में आई हैं।सिवाय इसके हम पर्यटन गाड़ियों की संख्या बढ़ाने के लिये कदम उठा रहे हैं।पर्यटकों के तिब्बत में प्रवेश करने के बाद सुविधाजनक यातायात सेवा उपलब्ध होनी चाहिये।"

परियोजना के तहत आगामी पांच वर्षों में तिब्बत "आश्चर्यजनक प्रकृति,सामंज्यस्यपूर्ण पारिस्थितिकी, तीर्थस्थान पर स्वर्ग और खास संस्कृति" इस विषय को अपनी पर्यटन की छवि बनाने में लगन से काम करेगा।इससे तिब्बत में पर्यटन उद्योग को एक नये स्तर पर पहुंचाया जा सकेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040