Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान में चीनी राहत दल का काम समाप्त
2011-11-05 18:01:53

चीनी जन मुक्ति सेना के 50 सदस्यों से गठित चिकित्सा राहत दल ने पाकिस्तान में 16 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मानवीय राहत कार्य सफलता से समाप्त किया। वे 4 नवंबर की रात को चार्टर विमान से पाकिस्तान से स्वदेश के लिए रवाना हुए।

पिछले अगस्त के मध्यम से पाकिस्तान में भारी बारिश होने की वजह से गंभीर आपत्ति आयी। पाकिस्तानी जनता व सेना को सहायता देने के लिए चीनी जन मुक्ति सेना के चिकित्सा राहत दल 20 अक्टूबर को पाकिस्तान के दक्षिण शहर कराची पहुंचा और 21 नवंबर को बाढ़ से गंभीर प्रभावित क्षेत्र सिंध प्रांत के कुनरी गया। उन्होंने वहां चलता-फिरता अस्पताल स्थापित कर मानवीय चिकित्सा बचाव कार्य किया।

पाकिस्तान में ठहरने के दौरान चीनी चिकित्सा राहत दल ने पीड़ितों को स्वास्थ्य की जानकारी दी और स्थानीय सैन्य अस्पतालों के साथ आदान-प्रदान भी किया। उन्होंने बच्चों की शारीरिक परीक्षा की और उन्हें स्कूल बैग, स्टेशनरी और दैनिक आवश्यक वस्तुएं भी दी। इस के अलावा उन्होंने पीड़ितों की बस्तियों में 600 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी की। (मीनू)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040