तिब्बत ने हाल ही में अगले 5 साल की शिक्षा विकास योजना जारी की, जिसमें पूर्व स्कूली शिक्षा, प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और व्यावसायिक शिक्षा का इंतजाम किया गया और इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 14 परियोजनाएं भी पेश की गयी।
इन 14 परियोजनाओं में पूर्व स्कूल द्विभाषी नर्सरियों का निर्माण, अनिवार्य शिक्षा बोर्डिंग(boarding) स्कूलों का निर्माण, उच्च शिक्षा का विकास, विशेष शिक्षा स्कूलों का निर्माण, शिक्षा अनुदान की गारंटी व्यवस्था, छात्रों को सहायता देने की व्यवस्था, अध्यापक व्यवसाय की गारंटी व्यवस्था आदि शामिल हैं।
इस शिक्षा विकास योजना में अगले 5 साल में तिब्बती शिक्षा के विकास के बुनियादी सिद्धांत और वर्ष 2020 के मुख्य लक्ष्य बनाये गये और इन्हें पाने के लिए कार्रवाई प्रस्ताव भी पेश किया गया।
(मीनू)