चीन ने उम्मीद जताई है कि नेपाल जल्द से जल्द शांति व संविधान निर्माण की प्रक्रिया पूरी करने के साथ-साथ शांति, स्थिरता व विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुंग लेइ ने 3 नवंबर को पेइचिंग में कहा कि चीन को खुशी है कि नेपाल की मुख्य पार्टियों के बीच शांति प्रक्रिया पर अहम समझौता संपन्न हुआ है। चिरस्थायी शांति के लिए नेपाल के विभिन्न पक्षों की कोशिशों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि नेपाल शीघ्र ही शांति व संविधान निर्माण की प्रक्रिया पूरा करेगा और शांति, स्थिरता व विकास का लक्ष्य हासिल करेगा।
बताया जाता है कि 1 नवंबर को नेपाल की चार मुख्य पार्टियों ने शांति प्रक्रिया पर एक समझौता संपन्न किया और साथ ही नेपाल नवंबर के अंत से पहले संविधान का मसौदा पूरा करने की कोशिश कर रहा है।
वर्ष 2006 में नेपाल की 7 पार्टियों की गठबंधन सरकार ने विपक्षी पार्टी, नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) के साथ शांति समझौता संपन्न किया, जिससे नेपाल में 11 साल का गृह युद्ध समाप्त हुआ। लेकिन गंभीर मतभेदों के चलते नेपाल सरकार बार-बार बदलती रही और शांति प्रक्रिया की गति भी बहुत धीमी रही।
(मीनू)