भारत और पाकिस्तान के पड़ोसी के रूप में चीन वार्ता व सहयोग से आपसी संबंध सुधारने के लिए दोनों देशों का समर्थन करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 3 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने व्यापारिक क्षेत्र में भारत के साथ अनुग्रहीत देश का व्यवहार करने का फैसला किया है। इसके बारे में होंग लेई ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया के दो अहम देश हैं। दोनों देशों के संबंध क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भारत-पाक के पड़ोसी और दोस्त के रूप में चीन को उम्मीद है दोनों देश वार्ता व सहयोग के ज़रिए आपसी संबंधों में सुधार लाएंगे, ताकि सामान्य विकास हो सके।
(दिनेश)
|