चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 2 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित पत्रकार सम्मेलन में पुष्टि की कि चीनी उप विदेश मंत्री चांग ची च्यून चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करके सार्क के 17वें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। होंग लेई ने कहा कि चीन आपसी लाभ, सहयोग व जीत वाली भावना से सार्क के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व व्यावहारिक सहयोग करेगा और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएगा।
सार्क 1985 के दिसंबर में स्थापित किया गया है। सार्क का 17वां शिखर सम्मेलन इस महीने की 10 तारीख से 11 तारीख तक मालदीव में आयोजित होगा।
होंग लेई ने कहा कि सार्क दक्षिण एशिया में सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय सहयोग संगठन होने से सदस्य देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने व क्षेत्रीय आर्थिक समाज के विकास को आगे बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाता है। चीन की इच्छा है कि इस बार का सार्क शिखर सम्मेलन सफल होगा और सार्क का नया विकास होगा, ताकि दक्षिण एशिया में शांति, स्थिरता व विकास के लिए ज्यादा योगदान किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन सार्क से मैत्रीपूर्ण सहयोगी संबंध को महत्व देता है। 2005 में सार्क के प्रेक्षक देश बनने के बाद, चीन सार्क शिखर सम्मेलन में लेने के लिए वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल भेजा रहा है। चीन व सार्क के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का भी विस्तार हो रहा है। भविष्य में चीन आपसी लाभ, सहयोग व जीत वाली भावना से सार्क के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व व्यावहारिक सहयोग करेगा और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएगा।
(नीलम)