एशियाई ब्रोडकस्टिंग यूनियन के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने भारत गए चाइना रेडियो इंटरनेशनल (सीआरआई) के उप महानिदेशक श्या ची-श्वान ने पहली नवम्बर को नई दिल्ली में भारत की सब से बड़ी जिनी समाचार एजेंसी—इंडियन एजेंसी न्यूज(आईएएनएस) का दौरा किया और उस के प्रमुख संपादक,महानिदेशक बसू के साथ सीआरआई व आईएएनएस के बीच सहयोग के विकास पर विचार-विमर्श किया।
चीनी उप महानिदेशक श्या ची-श्वान ने श्री बसू का लम्बे अरसे से सीआरआई का समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि सीआरआई वर्तमान द्विपक्षीय सहयोग के आधार पर आईएएनएस के साथ और अधिक पहलुओं में जैसे व्यक्तितों की अदला-बदली, नये मीडिया एवं एफएम रेडियो प्रसारण में सहयोग करना चाहता है।श्या ची-श्वान ने चीनी भाषा सीखाने,खासकर नेटवर्क पर चीनी भाषा सीखाने के बारे में भारत की तरफ से प्रस्तुत प्रस्ताव पर सीआरआई की विशेषता और सफल अनुभव भी जताए।
श्री बसू ने विचार व्यक्त किया कि चीन और भारत के बीच आदान-प्रदान के बढते रहने की पृष्टभूमि में सीआरआई और आईएएनएस और अधिक क्षेत्रों में अधिक गहरे स्तर पर सहयोग कर सकते हैं।उन का कहना है कि दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग की व्यापक संभावना है।