तिब्बत के नाछ्यु इलाके की निमा काउंटी में 1 नवंबर की सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके प्रारंभिक झटके का केंद्र 4 किमी. की गहराई पर स्थित था।
भूकंप के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूकंप ब्यूरो के कार्यालय के निदेश फंग फंग शान ने सीएनएस के संवाददाताओं को दिए साक्षात्कार में कहा कि निमा काउंटी में हुए नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र समुद्र की सतह से ऊंचाई पर है, जहां कम लोग रहते हैं।
निमा काउंटी कार्यालय के अधिकारियों ने साक्षात्कार में कहा कि काउंटी के केंद्रीय क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए, वहां के विभिन्न गांवों व कस्बों से संबंधित सूचना की रिपोर्ट भी नहीं मिली है।
निमा काउंटी तिब्बत के उत्तर, नाछ्यु इलाके के उत्तर पश्चिम में स्थित है, जो कि समुद्र सतह से 5 किलोमीटर की ऊंचाई पर है।
(नीलम)