ल्हासा कंवेंटर स्टेशन में 31 अक्टूबर को तड़के 3 बजे प्रायोगिक कार्य शुरू हो गया, स्टेशन की क्षमता 400 किलोवाट बताई जाती है। इस तरह छिंगहाई व तिब्बत में एसी-डीसी परियोजना पूरी हो गयी।
बताया जाता है कि प्रायोगिक काम 15 दिन तक चलेगा। छिंगहाई व तिब्बत में एसी डीसी परियोजना के दौरान भी बिजली का संचार जारी रहेगा। , ताकि व्यवस्था के संचालन की स्थिति का परीक्षण किया जा सके। सभी सूचकांक सामान्य होने के बाद औपचारिक रूप से काम शुरू होगा।
गौरतलब है कि 400 किलोवाट क्षमता वाला ल्हासा कंवेंटर स्टेशन समुद्र की सतह से 3800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसका निर्माण सितंबर 2010 में शुरू हुआ।
(ललिता)