Web  hindi.cri.cn
चीन के छिंग हाई प्रांत के यू शू क्षेत्र के भूकम्प ग्रस्त किसान चेरवाहे नये घरों में स्थानांतरित करेंगे
2011-10-28 17:14:47

दोस्तो , अप्रैल 2010 में चीन के छिंग हाई प्रांत के यू शू तिब्बत स्वशासन प्रिफेक्चर की यू शू कांऊटी में हुए भूकम्प से स्थानीय क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है , पिछले एक साल से अधिक समय में स्थानीय किसानों व चेरवाहों के लिये रहने वाले मामले का समाधान भूकम्प के बाद पुनर्निर्माण कार्य का प्राथमिक मुद्दा बना रहा है । पर हाल ही में यू शू भूकम्प ग्रस्त क्षेत्र से यह खुश खबरी मिली है कि यू शू क्षेत्र के किसान व चेरवाहे अभी क्रमशः नये घरों में स्थानांतरित करने लगे हैं । 

आज एक शुभ दिन है , हम ने खुशी के मारे अपने नये घर में कई मित्रों व रिश्तेदारों को खाना खिलाया , वे सब अभी अभी वापस चले गये हैं ।

अभी आप ने जो आवाज सुनी है , वह स्थानीय चेरवाहे य्वान तिंग की है । उसने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में उक्त बात कही । स्थानीय चेरवाहे य्वान तिंग यू शू कांऊटी के लुंग पाओ कस्बे का चा न्येन गांववासी है , परिवार में कुल तीन सदस्य हैं , वह संपरिवार के साथ अभी अभी कोई 80 वर्गमीटर वड़े नये मकान में स्थानांतरित कर चुका है । 

सुनिये इस नये फ्लेट के बारे में हमारे संवाददाता और य्वान तिंग के बीच हुई एक बातचीत ।

संवाददाताः यह बैठक है , और कोई दूसरा कमरा है ? जरा हमें दिखाइये ।

चेरवाहाः यह गेस्ट रुम है , मेहमान इस कमरे में सोता है , वह गोदाम है , किचन इस के बगल में है ।

संवाददाताः यह क्या कमरा है ?

चेरवाहाः यह सोने का कमरा है , हमारा शयन कक्ष है ।

संवाददाताः क्वालिटी कैसी है ?

चेरवाहाः क्वालिटी बहुत बढ़िया है ।

संवाददाताः क्या आप इस पर संतुष्ट हैं ?

चेरवाहाः बहुत संतुष्ट हूं ।

हमारे संवाददाता ने यू शू तिब्बत स्वशासन प्रिफेक्चर के त्ह ची लिंग कस्बे में देखा है कि यहां पर निर्मित तमाम नये मकानों की दीवारें पीले रंग की हैं , एल्युमीनियम से बनी खिड़कियां मकानों पर लगी हुई हैं और छज्जे रंगीन खपरैलों से सुसज्जित हैं , तिब्बती वास्तु शैली से युक्त पक्के नये मकान घास मैदान पर कतारों में खड़े हुए दिखाई देते हैं , देखने में बहुत सुंदर लगते हैं ।

इन मकानों के निर्माण में भाग लेने वाले पेइचिंग निर्माण उद्योग ग्रुप के छिंगहाई के यू शू सहायतार्थ अग्रिम मोर्चे के मुख्यालय के उत्पादन विभाग के मेनेजर सुंग चिन फूंग ने कहा हम ने कुल 12 डिजाइनों वाले फ्लेट बना दिये हैं , शुरु में केवल पांच डिजाइनें की हैं , पर बाद में पता चला कि ये पांच प्रकार वाली डिजाइनें स्थानीय चेरवाहों के लिये नाकाफी हैं , हम ने फिर नये चित्र बनाये , अंत में तीस चित्रों में 12 डिजाइनें चुन ली हैं ।

रमणीय च्ये कू पुराना कस्बा भूकम्प के उद्गम स्थल से कोई 70 से अधिक किलोमीटर दूर है , यहां पर हुए भूकम्प से पूरा क्षेत्र नष्ट हो गया है , जिस से समूचे कस्बे के 6 गांवों के 21 कम्युनियां और 8 हजार 53 व्यक्ति गम्भीर प्रभावित हुए हैं और दो हजार से ज्यादा मकान ढह गये हैं ।

पेइचिंग निर्माण उद्योग ग्रुप ने कड़ी सर्दी और अल्प आक्सीजन आदि नाना प्रकार वाली मुश्किलों को दूर कर समय पर यहां का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कर लिया । सुंग चिंग फूंग ने कहा गत वर्ष 24 जून को हम लुंग पाओ कस्बे आये , आज तक हम ने स्थानीय किसानों व चेरवाहों के लिये कुल 1631 फ्लेट बना दिये हैं । निर्माण के दौरान हम ने लागत की परवाह न कर स्थानीय किसानों व चेरवाहों की जरूरतों को पूरा करने और सब से बढि़या भवन निर्माण सामग्री खरीदने की पूरी कोशिश की है ।

लुंग पाओ कस्बे की कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के उप सचिव शू हाई ने कहा कि इस महीने के अंत से पहले सभी लोग नये मकानों में स्थानांतरित कर देंगे ।

असल में गत वर्ष की सर्दियों से पहले कुछ स्थानीय लोग क्रमशः स्थानांतरित करने लगे हैं , इस वर्ष अगस्त में अधिकांश स्थानीय लोग नये मकानों में रह गये हैं । इस महीने के अंत में सौ प्रतिशत के स्थानीय लोगों को नये मकानों में स्थानांतरित करने में कोई दिक्कत नहीं है । इतना ही नहीं , तमाम स्थानीय लोग इन नये मकानों पर बहुत संतुष्ट भी हैं ।

लुंग पाओ कस्बे की ही तरह भूकम्प ग्रस्त यू शू क्षेत्र के सभी किसानों व चेरवाहों के मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है , एक बिलकुल नया यू शू धीरे धीरे लोगों के सामने नजर आयेगा । यू शू तिब्बत स्वशासन प्रिफेक्चर के प्रधान वांग यू हू ने कहा कि ग्रामीण व पशु पालन क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में कुल 16 हजार 670 घर बनवाना था , अब तक सभी घरों का निर्माण पूरा हो चुका ही नहीं , चालू वर्ष में सभी परिवार नये घरों में स्थानांतरित भी करेंगे ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040