दोस्तो , चीनी तेल व प्राकृतिक गैस ग्रुप कम्पनी द्वारा निर्मित तिब्बत में प्रथम प्राकृतिक गैस स्टेशन 26 अक्तूबर को ल्हासा में उत्पादन में लाया गया है , जिस से ल्हासा में प्राकृतिक गैस का प्रयोग न करने का इतिहास समाप्त हो गया है और तिब्बती जनता द्वारा स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग किये जाने का नया अध्याय जोड़ा जायेगा ।
वर्तमान ल्हासा शहर में मुख्यतः डीजेल ईंधन , कोयले , गैस , लकड़ी और गोबर जैसे ईंधनों का इस्तेमाल किया जाता है । हरेक परिवार में गैस सिलेंडर के प्रयोग में काफी बड़ा सुरक्षा जोखिम मौजूद है । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष तंग श्याओ कांग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि व्यापक शहर वासी जल्द से जल्द स्वच्छ व हरित ऊर्जा का प्रयोग करने पर आशा बांधे हुए है । गत मार्च में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने चीनी तेल व प्राकृतिक गैस ग्रुप कम्पनी के साथ कई बार विचार विमर्श कर मतैक्य प्राप्त किया है कि चीनी तेल व प्राकृतिक गैस ग्रुप कम्पनी ल्हासा के आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र में तिब्बत के शहरी प्राकृतिक गैस परियोजना का निर्माण करेगी और सब से पहले इस परियोजना के प्रमुख मुद्दे ल्हासा प्राकृतिक स्टेशन का निर्माण कर देगा , जिस से ल्हासा , यहां तक कि पूरे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्राकृतिक गैस का प्रयोग करने में तेजी लायी जायेगी ।
उत्पादन में ल्हासा प्राकृतिक गैस स्टेशन लाये जाने से न सिर्फ ल्हासा शहर में बसी विभिन्न जातियों की जीवन ईंधन संरचना का सुधार किया जाता है , बल्कि स्थानीय किसानों व चेरवाहों के परम्परागत ईंधनों की रिप्लेसमेंट परियोजना को अमल में लाने के लिये फायदेमंद भी होगा , साथ ही शहरी वासियों की जीवन गुणवत्ता उन्नत होगी और ल्हासा के वायुमंडलीय पर्यावरण में बड़ा सुधार आयेगा , इस तरह राजधानी शहर की हैसियत से ल्हासा में प्राकृतिक गैस का प्रयोग न करने का इतिहास समाप्त ही नहीं , बल्कि तिब्बती जनता द्वारा स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग करने का नया अध्याय जोड़ा जाय़ेगा।
चीनी तेल व प्राकृतिक गैस शयर लिमिडेट कम्पनी के उपाध्यक्ष ली ह्वा लिन ने कहा कि ल्हासा प्राकृतिक गैस स्टेशन के निर्माण से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्राकृतिक गैस के इस्तेमान का नया अध्याय खुल गया है और ल्हासा शहर , यहां तक कि समूचे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पूर्ण रुप से प्राकृतिक गैस के प्रयोग में आदर्श भूमिका निभायी जाय़ेगी , एल एन जी और एल सी एन जी के पंप स्टेशनों के निर्माण के जरिये सार्वजनिक बसों , टैक्सि गाड़ियों और दूसरे वाहनों को तेल की जगह पर गैस के प्रयोग में सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी , परिवहन उपक्रमों का आर्थिक लाभ उन्नत करने और ऊर्जा की किफायत व प्रदूषण की कमी को बढाने व पर्यावरण संरक्षण के लिये लाभदायक होगा । चीनी तेल कम्पनी भी इस परियोजना के विस्तार में धन राशि जुटाएगी और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तेल व गैस गारंटी क्षमता बढाने की कोशिश करेगी , ताकि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में तेल व गैस की सुरक्षित व स्थिर आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके ।
चीनी तेल कम्पनी संजीदगी के साथ तिब्बत की शहरी गैस परियोजना चलाने पर जोर लगायेगी और ल्हासा प्राकृतिक गैस स्टेशन के निर्माण से फायदा उठाकर सुरक्षा , पर्यावरण संरक्षण , बचत और युक्तिसंगत सिद्धांतों का कड़ाई से पालन करेगी तथा तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तेल व गैस गारंटी क्षमता को पूरी तरह उन्नत करेगा और तेल व गैस की सुरक्षित व स्थिर आपूर्ति को सुनिश्चित कर देगी ।
तिब्बत की शहरी गैस परियोजना के निर्माण में तीन चरण बटे हुए हैं , गत मार्च में शुरु विधिवत परियोजना में कुल दस करोड़ 70 लाख य्वान की धन राशि लगायी गयी है । प्रथम चरण की परियोजना में एक ल्हासा प्राकृतिक गैस स्टेशन और दो गैस पंप स्टेशन शामिल हैं । ल्हासा प्राकृतिक गैस स्टेशन हर वर्ष में ल्हासा शहर को तीन करोड़ घन मीटर प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने में सक्षम है , जिस से 36 हजार टन कोयले की बचत होगी और 70 हजार टन कार्बन डाइओक्साइड और 24 हजार 50 लाख टन धूल की कमी होगी , साथ ही तीन तिहाई यानी एक लाख 50 हजार ल्हासा वासियों को प्राकृतिक गैस के प्रयोग की सुविधा उपलब्ध होगी ।
चीनी तेल कम्पनी के अधीन छिंगहाई तेल क्षेत्र कम्पनी के जनरल इंजीनियर सुन लिंग युन ने कहा कि चीनी तेल कम्पनी ल्हासा शहर के पश्चिमी उपनगर व आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र में अलग अलग तौर पर 15 हजार घन मीटर क्षमता वाले एल एन जी और एल सी एन जी पंप स्टेशन निर्मित कर देगी ।
पश्चिमी उपनगर में निर्मित गैस पंप स्टेशन गत 17 अगस्त को काम में लाये गये हैं । आर्थिक व तकनीकी विकास क्षेत्र में निर्मित गैस पंप स्टेशन योजनानुसार नवम्बर में काम में लाये जायेगे ।
चीनी तेल कम्पनी के अधीन छिंग हाई तेल क्षेत्र कम्पनी के जनरल मेनेजर चुंग ई फिंग ने कहा कि प्रथम चरण की परियोजना के निर्माण के साथ साथ दूसरे चरण की परियोजना में एल एन जी के निर्माण को विस्तृत होगा , तीसरे चरण में पाइपों के माध्यम से तिब्बत के लोका , नाछू , शिकाजे , लिनची और छांगतू आदि क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की सप्लाई की जायेगी ।
तीसरे चरण की परियोजना पूरी होने के बाद मुख्तः पाइपों के माध्यम से तिब्बत के विभिन्न कांऊटियों में प्राकृतिक गैस की सप्लाई की जायेगी , कुल तीन लाख 50 हजार घनमीटर प्राकृतिक गैस में ल्हासा शहर की एक लाक 50 हजार घन मीटर प्राकृतिक गैस को छोड़कर बाकी दो लाख घनमीटर प्राकृतिक गैस तिब्बत की 12 लाख आबादियों की मांग को पूरा करने में समर्थ है ।