Web  hindi.cri.cn
शिनच्यांग के विभिन्न क्षेत्रों ने गरीबी उन्मूलन में किसानों व चेरवाहों का हाथ बटाया
2011-10-24 18:06:01

 इधर सालों में शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र जन जीवन के सुधार को प्राथमिकता पर देकर विविधतापूर्ण तौर तरीकों के जरिये गरीबी उन्मूलन में लगे हुए हैं और चिकित्सा , रोजगारी , स्कूली भरती और सर्दियों में हिटिंग आदि दैनिक जीवन में उत्पन्न समस्याओं को हल करने में क्रियाशील हैं , ताकि व्यापक स्थानीय किसान व चेहवाहे शीघ्र ही खुशहाल बन जाए । 

उत्तर पश्चिम चीन के शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के ई ली प्रिफेक्चर की चापुचाल शिपो स्वशासन कांऊटी विभिन्न ऐतिहासिक कारणों से बहुत गरीब है , कमजोर आर्थिक आधार की वजह से विशाल स्थानीय किसानों व चेरवाहों का जीवन अत्यंत दूभर था । इधर सालों में इस कांऊटी ने गरीबी उन्मूलन पर जोर लगाकर जल संरक्षण , सड़कों और अन्य बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में तेजी लाई , जिस से व्यापक किसान व चेरवाहे एक दूसरे की मदद कर समान रुप से खुशहाली के रास्ते पर चल निकले हैं ।

रसखाईलिटी चापुचालशिपो स्वशासन कांऊटी के टाऊशिप का एक गांववासी है । पहले उस का परिवार खेतीबाड़ी का काम करता था , कम खेतों की वजह से साल में सिर्फ दो तीन हजार य्वान का मुनाफा हुआ , पारिवारिक जीवन काफी कठिन था । 2009 में रसखाईलिटी के गांव में बड़ा परिवर्तन हुआ , स्थानीय सरकार ने पूरे गांव में गरीबी उन्मूलन का अभियान शुरु कर दिया , इसी बीच जल संरक्षण परियोजना , पक्के मार्गों और भूकम्परोधी आवास आदि बुनियादी संस्थापनों का निर्माण किया किया , जिस से व्यापक स्थानीय किसानों व चेहवाहों के जीवन व निवास का स्तर बड़ी हद तक उन्नत हो गया है । इतना ही नहीं , रसखाईलीटी को एक गायं व बीस हजार य्वान का क्रर्ज मिला , इस कर्ज से उस ने दुधार गाय़ं खरीद ली । पूरे परिवार के प्रयास से उस ने गरीबी से छुटकारा पाया ही नहीं , बल्कि 80 वर्गमीटर वाला नया पक्का मकान भी बनवाया । रसखाईलिटी ने भविष्य के प्रति बड़ा आशाप्रद हैं ।

गत वर्ष सरकार की सहायता में हम ने नया मकान बना दिया है , गायं ने बछड़े का जन्म भी दिया है , चालू वर्ष में हम नये मकान को सजाने संवारने और दैनिक जीवन स्तर को उन्नत करने की कोशिश करते हैं । इस साल में रसखाईलिटी की ही तरह और 13 किसान परिवारों ने गरीबी उन्मूलन परियोजना का लाभ उठाकर पूरी तरह गरीबी से पिंड छोड़ दिया है । छुंगपोलो टाऊंशिप के प्रधान च्यांगताओलाइटी ने हमारे संवाददाता से कहा  हम ने 2009 से श्याओपोलो गांव में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में एक करोड़ तीस लाख य्वान से अधिक धन राशि लगायी है , परिणामस्वरुप 2010 में पूरे गांव में प्रति किसान व चेरवाहे के हिस्से में चार हजार दो सौ 37 य्वान की शुद्ध आय हुई , प्रति व्यक्ति के हिस्से में औसत 821 य्वान का इजाफा हुआ , 11 गरीब परिवारों की समस्याओं को स्थिर रुप से हल हो गया है और 46 गांव वासियों ने गरीब को छुड़ा लिया है और इस गांव की गरीबी उन्मूलन परियोजना पूर्ण रूप से पूरी हो गयी है ।

पता चला है कि 2010 तक चापुचाल कांऊटी के 37 गांवों में गरीबी उन्मूलन परियोजना शुरु हुई , अब 70 प्रतिशत वाले गांवों में गरीबी उन्मूलन परियोजना सुचारु रुप से पूरी हो गयी है । चापुचाल कांऊटी के गरीबी उन्मूलन कार्यालय के जिम्मेदार व्यक्ति वांग हुंग वी ने गरीबी उन्मूलन की चर्चा में कहा  करीबी उन्मूलन परियोजना के जरिये हम एक सामाजिक गरीबी उन्मूलन अभियान चलाना चाहते हैं , ताकि स्थानीय गरीब किसान व चेरवाहे शीघ्र ही खुलहाली के रास्ते पर चल निकले । 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक और 18 गांवों में गरीबी उन्मूलन परियोजना लागू की जाएगी और आगामी 2020 तक चापुचाल कांऊटी में निरपेक्ष गरीबों को पूर्ण रुप से समाप्त किया जायेगा ।

शिनच्यांग के पोलटाला मंगोल स्वशासन प्रिफेक्चर की चिंगहो कांऊटी में गरीबी उन्मूलन परियोजना भी सुचारु रुप से लागू हो रही है । रखांगकुली चिंगहो कांऊटी के एक रेस्तारां की मालकिन है । दस साल पहले उस का पति सेवा से वंचित था , पर दोनों बच्चे स्कूल में पढते थे , और बदकिसमत की बात थी कि ऐसे मौके पर उस का पति केंसर से ग्रस्त रहा । पति का इलाज करने के लिये उस ने एक लाख य्वान उधार लिया ।

शुरु में हम नौकरी से वंचित हुए , हमारे पास कुछ भी नहीं है , हम ने इलाज के लिये मकान बेच दिया है और भारी कर्ज भी लिया है , हम दुर्दशा में फंस पड़े ।

ऐसे मौके पर कम्युनिटी के कार्यकर्ताओं ने उसे एक जातीय फास्ट फूड रेस्तारां खोलने में मदद दी और कुछ किराया भी माफ कर दिया । जिस से रखांगकुली ने धीरे धीरे कर्ज को चुका कर गरीब से छुटकारा पा लिया है । उस का कहना है कि पिछले दस सालों में उस का हरेक सफल कदम कम्युनिटी के कार्यकर्ताओं से अलग नहीं किया जा सकता ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040