Web  hindi.cri.cn
13वां शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव शुरू
2011-10-19 18:42:14

चीनी संस्कृति मंत्रालय तथा शांगहाई सरकार के तत्वावधान में 13वां शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव 18 अक्तबूर की रात को शांगहाई के सांस्कृतिक चौक रंगशाला में उद्घाटित हुआ। चीन का शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव वर्ष 1999 से शुरू हुआ था, अब तक इस के कुल 12 आयोजन हो चुके हैं। वह विश्व कला जगत में एक मशहूर कला उत्सव है। मौजूदा कला उत्सव सांस्कृतिक विकास के विषय पर आयोजित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं केन्द्रीय कमेटी के छठे पूर्णाधिवेशन के समापन के समय शुरू हुआ है, इस का अपना विशेष महत्व जाहिर हुआ है।

शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव के उद्घाटन समारोह में चीन के सांस्कृतिक उप मंत्री चाओ शाओह्वा ने कला उत्सव के उद्घाटन की घोषणा की हैः

अब 13वें शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव का उद्घाटन हुआ है।

मौजूदा कला उत्सव एक महीने तक चलेगा, जिस का मुख्य विषय कला का आदान प्रदान, आध्यात्मिक मिलन। उत्सव के दौरान 50 चुनिंदा चीनी और विदेशी ऑपेरे पेश किए जाएंगे और 18 मुद्दों पर प्रदर्शनियां लगेंगी। ये सांस्कृतिक कार्यक्रम नाना विषयों पर विविध कला शैली में श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होंगे। इन के अलावा उत्सव में कानसू सांस्कृतिक सप्ताह, जर्मन सांस्कृतिक सप्ताह, जनसमुदाय गतिविधि और जादू कला दिवस आदि भी आयोजित होंगे, जिन के 3000 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियां होंगी और उन में 30 लाख लोग शामिल होंगे। जाहिर है कि यह एक जनव्यापी कला समारोह और कला आदान प्रदान कार्यवाही होगा, वह सचे माइने में एक अन्तरराष्ट्रीय, क्लासिक, सृजनात्मक और लोकप्रिय समारोह होगा। उत्सव के दौरान, रंगमंच पर प्रस्तुति, प्रदर्शनी, अभिनय विनिमय सभा, विचार मंच, जनव्यापी कला गतिविधि जैसे रंगबिरंगे विषयों के चलते शांगहाई एक बार फिर सांस्कृतिक कला के सागर में नहा जाएगा।

शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव की आयोजन कमेटी के उप महासचिव सुश्री छन तुंग ने इस से पहले हुई एक न्यूज ब्रिफींग में मौजूदा कला उत्सव की तीन विशेषताओं यानी ऑपेरों की मौलिकता, जनसमुदाय की भागीदारी और कार्यक्रमों के आदान प्रदान के लिए सौदे का परिचय करते हुए कहाः

उत्सव में प्रस्तुत 50 ऑपेरों में से 21 मौलिक हैं, जो कुल संख्या का करीब आधा भाग बनती है, इस उत्सव में यह संख्या अब तक सब से अधिक है। कला उत्सव का आयोजन आम लोगों को सांस्कृतिक लाभ पहुंचाने, टिकट बेचने का समय लम्बा करने के सिद्धांत पर कायम रहेगा, टिकट ऑफिसों की संख्या पहले के आठ को बढ़ाकर 35 कर रखी गयी है। पहली बार नानचिंग सड़क पर शताब्दी चौक में लगायी गयी विशाल स्क्रीन पर जर्मनी की बर्लिन फिल्हामॉनिक मंडली के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में आम नागरिकों को भी श्रेष्ठ कला का आनंद मिले। मौजूदा कला उत्सव में आयोजित होने वाले प्रोग्राम सौदा मेले में भाग लेने आए देशों की संख्या 35 होगी, यह संख्या भी अब तक सब से ज्यादा है।

मौजूदा कला उत्सव में कला उत्सव के विकास के रूझान के विषय पर मंच आयोजित होगा, मंच के तहत आठ बैठकें आयोजित होंगी। शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव वार्षिक सांस्कृतिक समारोह है, हर साल के उत्सव में अन्तररराष्ट्रीय कला मंच शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव का एक अहम भाग है, यह एक ऐसा महत्वपूर्ण मिलन समारोह है जिस में विभिन्न देशों के कला संस्कृति क्षेत्र के लोग विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं, परस्पर समझ बढ़ा सकते हैं और समान रूचि वाले सवालों पर रायों का विनिमय करते हैं। चीन के सांस्कृतिक उप मंत्री चाओ शाओ ह्वा ने शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव के महत्व और उस के भावी विकास पर अपनी उम्मीद जताते हुए कहाः

आज से 12 साल पहले, चीनी राज्य परिषद की अनुमति पर चीन का प्रथम अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव यानी शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन हुआ था. बीते 12 सालों के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप अब शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला उत्सव अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में चीन का एक नामी सांस्कृतिक समारोह बन गया है, भविष्य में वह चीनी संस्कृति के विश्व भर में बढ़ जाने के लिए एक पुल का काम आएगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040