Web  hindi.cri.cn
चीनी जनरल कौंसुलर ने मनिपाल विश्ववाद्यालय का दौरा किया
2011-10-18 18:58:49

मुंबई स्थित चीनी जनरल कौंसुलर न्यू छ्यींग पो ने हाल ही में भारत के मनिपाल विश्वविद्यालय का दौरा किया और भू-राजनीतिक विभाग के शिक्षकों व छात्रों के समक्ष भाषण भी दिया।

न्यू छ्यींग पो ने कहा कि चीन व भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते दो विकासशील देश हैं और अर्थव्यवस्था में वे एक-दूसरे के पूरक भी हैं। दोनों देशों के सामने कई चुनौतियां व अवसर मौजूद हैं। दोनों पक्षों को आपसी विश्वास व समझ को लगातार मजबूत करके नई ऊर्जा, बुनियादी सुविधाओं व शिक्षा क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना, सामरिक सहयोग के अर्थ को समृद्ध करना, दोनों देशों के संबंधों के स्थिर व स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाना चाहिए। ताकि एशिया व पूरी दुनिया की शांति व विकास के लिए योगदान दिया जा सके।

यात्रा के दौरान न्यू छ्यींग पो ने मनिपाल विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रबंधकों से चर्चा कर सांस्कृतिक शिक्षा में चीन की संबंधित नीतियों व चीन-भारत शिक्षा के आदान-प्रदान की स्थिति की जानकारी दी। दोनों पक्षों ने मनिपाल विश्वविद्यालय व चीन में संबंधित विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग के बारे में व्यावहारिक काम जल्द ही शुरू करने का फैसला भी किया।

(नीलम)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040