Web  hindi.cri.cn
चीन में आर्थिक विकास स्थिर गति से हो रहा है
2011-10-18 17:38:52

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 18 अक्तूबर को इस साल के पहले तीन तिमाही आर्थिक आंकड़े जारी किए, जिस से जाहिर है कि इस साल के बीते नौ महीनों में चीन के घरेलू सकल उत्पादन मूल्य में पिछले साल की इसी अवधि से 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता शङ लाई युन ने कहा कि परिवर्तनशील अन्तरराष्ट्रीय स्थिति व घरेलू आर्थिक संचालन में नयी हालत उभरने के बावजूद चीन के आर्थिक विकास की आम स्थिति अच्छी है।

इस साल के पहले नौ माहों में चीन में 50 लाख य्वान से अधिक उत्पादन मूल्य वाले कारोबारों के उत्पादन में जो वृद्धि हुई है, उसमें पिछले साल की इसी मीयाद की तुलना में 14.2 फीसदी का इजाफा हुआ है, अचल संपत्ति के निवेश में 24.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी आयी और सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री की कुल रकम में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कुछ आर्थिक सूचकांकों में थोड़ी सी गिरावट आयी, किन्तु आम आर्थिक स्थिति स्थिर गति से चल रही है।

इस साल में अन्तरराष्ट्रीय स्थिति काफी परिवर्तित हुई, खासकर साल के तीसरे तिमाही में विश्व अर्थव्यवस्था में कुछ नया बदलाव आया और विश्व वित्तीय बाजार डावांडोल हो रहा है। विश्व भर में महंगाई बढ़ी और मुद्रास्फीति का दबाव और बढ़ा। चीन के भीतर आर्थिक विकास के सामने भी कुछ समस्याएं उभरी हैं, चीजों के भावों में निरंतर वृद्धि हो रही है और छोटे काराबारों का संचालन मुश्किल में पड़ा है।

फिर भी आंकड़ों से जाहिर है कि चीन के राष्ट्रीय अर्थतंत्र में स्थिर गति से इजाफा हो रहा है, चीजों की वृद्धि दर में गिरावट आयी है, रोजगार के अवसर बढे है और जनजीवन में निरंतर सुधार हो रहा है। प्रवक्ता शङ ने कहाः

आर्थिक वृद्धि इन क्षेत्रों में हो रही हैः राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के मुख्य सूचकांक स्थिर व तेज इजाफा में है, चीजों के दामों की वृद्धि दर में गिरावट आयी, सी पी आई और पी पी आई दोनों सूचकांकों में अगस्त व सितम्बर माह में वृद्धि कम हुई और तीसरे तिमाही में रोजगार के नए नए अवसर पैदा हुए और आर्थिक लाभांश बढ़ गया, शहरी व ग्रामीण सामाजिक गारंटी की निरंतर उन्नति हुई, चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार में नयी प्रगति हुई और जीवन की गारंटी के लिए निर्मित रिहाइशी मकानों के निर्माण की गति और तेज हो गयी।

प्रवक्ता शङ ने कहा कि तमाम क्षेत्रों की दृष्टि से इस साल के पहले तीन तिमाही में चीन की आम आर्थिक स्थिति अच्छी साबित हुई है और अच्छी स्थिति में आगे बढ़ने भी जा रही है। वर्तमान की जटिल व परिवर्तित हो रही अन्तरराष्ट्रीय स्थिति और अनिश्चित तत्वों से प्रभावित देशी आर्थिक स्थिति में होने पर भी चीन के सकल आर्थिक विकास में इतनी अच्छी सफलता प्राप्त हुई, इससे साबित हुआ है कि चीन की समग्र आर्थिक नीति सही है और समग्र नियंत्रण में सफलता प्राप्त हुई।

अगले चरण में चीन की आर्थिक स्थिति के रूझान पर प्रवक्ता शङ ने कहा कि आर्थिक वृद्धि के लिए प्रेरक शक्ति के आधार पर यह अनुमान हो सकता है कि आगे चीन की समग्र आर्थिक संचालन अच्छा व तेज होगा। उन्होंने कहाः

सर्वप्रथम, चीन में आर्थिक वृद्धि के लिए प्रेरणा शक्ति काफी सशक्त है और निरंतरता बनी रहेगी। इस साल, चीन में 12वीं पंचवर्षीय योजना का आरंभ हुआ है, विभिन्न स्थानों में अचल संपत्ति में निवेश के लिए सरगर्मी ऊंची है। उपभोक्ता के नजारे से देखा जाए, तो वर्तमान में चीनी नागरिकों के उपभोक्ता ढांचे में भी परिवर्तन आ रहा है, इसलिए उपभोक्ता वस्तुओं की फुटकर बिक्री रकम और नागरिकों की उपभोक्ता सुस्थिर रहेगी। इस साल के पहले नौ माहों में चीनी नागरिकों की आय में फिर वृद्धि हुई है और उपभोग के लिए उन की सक्षमता भी बढ़ी है। अंततः मेरे विचार में चीन का भावी आर्थिक विकास कमजोर नहीं होगा।

प्रवक्ता शङ लाईयुन ने कहा कि वर्तमान में चीन के आर्थिक विकास के सामने देश विदेश की पेचीदा स्थिति खड़ी है, अनिश्चितता व अस्थिरता बढ़ रही है। इसलिए भविष्य में समग्र नियंत्रण नीति में निरंतरता, स्थिरता बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए और नीति बनाने में दूरदर्शिता, वास्तविकता एवं लचीलापन बढ़ाना चाहिए, स्थिर व तेज गति से आर्थिक विकास तथा आर्थिक ढांचे में सुधार तथा मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के संबंधों का और अच्छा निपटारा किया जाना चाहिए, सुधार व सृजन की शक्ति बढाना चाहिए तथा विकास के तौर तरीकों में बदलाव लाना चाहिए एवं सामाजिक गारंटी व जनजीवन के सुधार पर ध्यान देना चाहिए।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040