विश्व व्यापार संगठन के उप महानिदेशक ख़ाशा सिंह ने 14 तारीख को दक्षिण चीन के क्वांगचो शहर में कहा कि विश्व व्यापार संगठन का एक सदस्य बनने के बाद के 10 वर्षों में चीन सफलतापूर्वक विश्व आर्थिक व्यवस्था में शामिल हो गया है।पूरी दुनिया में वित्तीय संकट से निपटने के दौरान चीन ने अहम भूमिका अदा की है,बल्कि वह वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धान व उभय जीत की प्राप्ति को बल देने के अधिक मौके भी प्रदान करेगा।
सिंह का कहना है कि विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद चीन ने अपने अर्थतंत्र का जोरदार विकास करने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के साथ वैश्विक अर्थतंत्र खासकर वैश्विक वित्तीय संकट के निपटान के लिए भी बहुत से काम किए हैं।चीन वैश्विक अर्थतंत्र के विकास का एक मुख्य इंजन है,जिसकी वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धान को बढावा देने में अत्यंत अहम भूमिका हो रही है।
सिंह ने यह भी कहा कि आगे भी वैश्विक अर्थव्यवस्था आर्थिक तौर पर तेजी से बढते चीन और अंतर्राष्ट्रीय व बहुपक्षीय व्यापार-व्यवस्था में चीन के योगदान से लाभान्वित होगी।भविष्य में चीन वैदेशिक व्यापार के क्षेत्र में समान जीत के अधिक मौके तैयार करने के लिए सकारात्मक कदम उठाएगा।