110वें चीन आयात-निर्यात व्यापार मेले का उद्घाटन समारोह और विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनने की दसवीं वर्षगांठ का मंच 14 अक्तूबर को क्वांगचो में शुरू हुआ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने बधाई संदेश भेजा।प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने उद्घाटन समारोह में अपने भाषण में सुधार व खुलेपन की नीति पर कायम रह कर विश्व से मेल खाने का दृढ़ इरादा प्रकट किया।
अपने बधाई संदेश में हू चिनथाओ ने कहा कि चीन अविचल रूप से आपसी लाभ वाली खुलेपन की रणनीति जारी रखेगा और खुलेपन को अधिक व्यापक व गहरा करेगा।उम्मीद है कि इस व्यापार मेले से चीन के दूसरे देशों के साथ सहयोग मज़बूत करने और चीन में खुलेपन का पूर्ण रूप से विकास करने के लिये नया तथा ज़्यादा योगदान दिया जा सकेगा।
वन च्यापाओ ने बताया कि चीन को डब्ल्यू.टी.ओ. में भाग लेते हुए दस साल हो चुके हैं। डब्ल्यू.टी.ओ. में हिस्सा लेते समय चीन के द्वारा दिये गये वचन निभाये गये हैं।चीन हमेशा खुलेपन की नीति का पालन करता रहेगा।
(लिली)