Web  hindi.cri.cn
110वां चीनी आयात व निर्यात व्यापार मेला क्वांगचओ में उद्घाटित
2011-10-14 16:44:26

श्रोता दोस्तो , 110वें चीनी आयात व निर्यात मेले का उद्घाटन समारोह यानी विश्व व्यापार संगठन में चीन की सदस्यता की बहाली की दसवीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधि 14 अक्तूबर को क्वांगचओ में शुरु हुई । चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने इस गतिविधि पर बधाई संदेश भेज दिया , चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने गतिविधि में शरीक होकर भाषण भी दिया । 

क्वांगचओ आयात व निर्यात व्यापार मेला 1957 में लगा हुआ , चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने इस की चर्चा में कहा कि पिछले 50 सालों से अधिक समय में क्वांगचओ आयात व निर्यात व्यापार मेला परिस्थिति के परिवर्तन के अनुरुप लगातार ईजाद पर कायम रहकर फलते फूलते विकास की पृवति बनाये रखे हुआ है और विदेशों के साथ चीन के व्यापार का विकास करने का एक नमूना बन चुका है । इस वर्ष विश्व व्यापार संगठन में चीन की सदस्यता की बहाली की दसवीं वर्षगांठ मनायी जा रही है , यह चीन में विदेशों के साथ खुले द्वार नीति लागू किये जाने की प्रक्रिया में एक अविस्मरणीय बड़ी घटना है , चीनी अर्थतंत्र के तेज विकास और सुधार व खुलेपन को गति देने के चलते क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेला विकास की और विशाल संभावना का सामना कर लेगा ।  

यदि क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले को दुनिया के लिये एक खुली खिड़की कहा जाये , तो विश्व व्यापार संगठन में चीन की सदस्यता की बहाली ने विश्व के लिये एक दरवाजा खोल दिया है । यदि क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले से चीन ने दुनिया के लिये एक हाथ बढाया है , तो विश्व व्यापार संगठन में शिरकत से चीन ने सारी दुनिया के गले को लगा दिया है ।

विश्व व्यापार संगठन में चीन की शिरकत के पिछले दस सालों में चीन के खुले अर्थतंत्र को बड़ी हद तक बढावा मिला है और चीनी अर्थव्यवस्था की पूरी प्रतिस्पर्द्धा शक्तियां एक नयी बुलंदी पर पहुंच गयी हैं । पिछले दस सालों में चीनी मालों का व्यापार विश्व में छठें स्थान से बढ़कर दूसरे स्थान पर पहुच गया है , जिस में निर्यात बढ़कर प्रथम स्थान पर जा पहुंचा है । आकर्षित प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी सात खरब 59 अरब 50 करोड अमरीकी डालर रही , जो विकासमान देशों में सब से अग्रसर है । प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी में औसत सालाना वृद्धि 40 प्रतिशत से अधिक है , विभिन्न उद्योग तीव्र अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा की परीक्षा में खरे उतरे हैं ।

वन च्या पाओ ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन में अपनी सदस्यता की बहाली पर चीन ने जो वायदे किये हैं , पिछले दस सालों में उस ने उन सबों को निभा दिया है । तथ्यों से साबित कर दिखाया गया है कि विदेशों के साथ खुले द्वार नीति से एक अरब तीस करोड़ चीनी जनता ही नहीं , बल्कि सारी दुनिया के विभिन्न देशों की जनता के लिये लाभदायक भी है । वन च्या पाओ ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार के मुकाबले के लिये समान प्रयास करने की अपील की है ।

ऐसी कुंजीभूत घड़ी पर जबकि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में तेज चढाव उतार उभर आया है , वैश्विक आर्थिक अस्थिर व अनिश्चित तत्व बढ़ते गये हैं , प्रमुख आर्थिक समुदायों के पुनरुत्थान की गति स्पष्टतः धीमी पड़ गयी है, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कंधे से कंधा मिलाते हुए ईमानदारी से बाजार को और अधिक मुक्त कराना चाहिये , ताकि स्पष्ट रुख व कारवाई से विविधापूर्ण संरक्षणवादों का प्रतिरोध किया जाये और तर्कसंगत तौर तरीकों के जरिये अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विवादों का समाधान किया जाये ।

वन च्या पाओ ने कहा कि अविचल रुप से खेले द्वार नीति को लागू करने की बुनियादी राष्ट्रीय नीति व पारस्परिक लाभ व उभय जीत की खुली रणनीति चीनी जनता का स्वतंत्र विकल्प है । चीन अब भी एक विकासमान देश ही है , उस के लिये विचारों को बंधन से मुक्त कराना , सुधार व खुलेपन को वढावा देना और विदेशों की तमाम सभ्यतापूर्ण परिणामों से सीखना आवश्यक है । उन का कहना है  आज के चीन में खुलेपन बढाने का आधार अधिक सुदृढ़ है और स्थिति और परिपक्व हो गयी है । हम ने अभी अभी निर्धारित 12वीं पंचवर्षीय योजना में स्पष्टतः और अधिक सकारात्मक खुली रणनीति पेश की है और खुलेपन पर कायम रहने की चीन सरकार व चीनी जनता का बड़ा हौसला व संकल्प दिखा दिया है ।

प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन के लिय यह जरुरी है कि आयात के विस्तार को निर्यात की स्थिरता के साथ जोड़कर अंतर्राष्ट्रीय आय व व्यय के मूल संतुलन को बढावा दिया जाये , विदेशी पूंजी के आकर्षण को विदेशों में चीन की पूंजी के साथ जोड़कर राष्ट्रीय आर्थिक विकास की गुजाइश को विस्तृत किया जाये , विकसित देशों के साथ ही नहीं , विकासमान देशों के साथ खुलेपन को भी गहराकर विभिन्न देशों के हितों के संगम को विस्तृत किया जाये , बहुपक्षीय खुलेपन को द्विपक्षीय खुलेपन के साथ जोड़कर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में रचनात्मक भूमिका नियायी जाये ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040