Web  hindi.cri.cn
चीन के विदेश व्यापार में वृद्धि बरकरार
2011-10-13 16:26:14

श्रोता दोस्तो , चीनी कस्टम प्रशासन के उप प्रधान लू फ्ई चुन ने 13 अक्तूबर को चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय में हुई न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चालू वर्ष में चीनी विदेश व्यापार में काफी तेज वृद्धि बनी रही है ।   

चीनी कस्टम प्रशासन के संबंधित आंकड़ों के अनुसार चालू वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीनी विदेश व्यापार का आयात निर्यात 26 खरब 77 अरब 44 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गया , जो गत वर्ष की समान अवधि से 24.6 प्रतिशत से अधिक है । जिन में निर्यात का मूल्य 13 खरब 92 अरब 27 करोड़ अमरीकी डालर रहा , जो गत वर्ष इसी अवधि से 22.7 प्रतिशत बढ़ गया है , जबकि आयात का मू्ल्य 12 खरब 85 अरब 17 करोड़ अमरीकी डालर है , जिस में गत वर्ष की समान अवधि से 26.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है । व्यापार का अनुकूल संतुलन एक खरब 7 अरब दस करोड़ है , जिस में गत वर्ष की समान अवधि से 10.6 प्रतिशत की कमी आयी है । चीनी कस्टम प्रशासन के उप प्रधान लू फ्ई चुन ने इस साल की पहली तीन तिमाहियों में चीनी विदेश व्यापार की प्रमुख विशेषताओं का तफसील से परिचय देते हुए कहा कि चालू वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीनी विदेश व्यापार का विकास और अधिक संतुलित हो गया है , आयात में तेज वृद्धि हुई है , अनुकूल संतुलन में कमी आयी है , जिस से भूमंडलीय अर्थंतंत्र को बड़ा बढावा मिला है।

व्यापार के तौर तरीकों व ढांचे में सुधार आया है , साधारण व्यापार में तेज बढ़ोत्तरी हुई है और प्रोसेसिंग व्यापार का अनुपात घट गया है । यूरोप , अमरीका और जापान के पारम्परिक बाजारों पर निर्भर कम हुआ है और नवोदित बाजारों वाले देशों के साथ व्यापार तेजी से बढ़ गया है । व्यापार क्षेत्रीय वितरण और अधिक युक्तिसंगत है , क्वांगतुंग और च्यांगसू जैसे सात प्रांतों का विदेश व्यापार समूचे देश के कुल विदेश व्यापार का 80 प्रतिशत बनता है , मध्य चीन व पश्चिमी चीन के विदेश व्यापार का विकास भी काफी जबरदस्त रहा है । व्यापार का विकास और अधिक संतुलित है , आयात तेजी से बढ़ गया है और व्यापार का अनुकूल संतुलन कम हुआ है ।

लू फ्ई चुन ने कहा कि हालांकि चीन के वर्तमान विदेश व्यापार का विकास काफी बेहतर देखने को मिला है , लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मांग में मंदी और देश के भीतर लागत में वृद्धि जैसे कारणों से इस साल पहली तीन तिमाहियों में चीनी आयात निर्यात में गिरावट का रुझान फिर भी सामने आया है । इस वर्ष के विदेश व्यापार की आम स्थिति की चर्चा में लू फ्ई चुन ने कहा इस साल की चौथी तिमाही में हमारे देश के विदेश व्यापार को बाधित करने वाले अनिश्चित तत्व फिर भी काफी ज्यादा मौजूद हैं । सर्वप्रथम , वर्तमान विश्व आर्थिक वृद्धि गति धीमी पड़ गयी है , यूरोपीय व अमरीकी आर्थिक विकसित समुदायों का व्यापार संरक्षणवाद का उदय हुआ है , जिस से अंतर्राष्ट्रीय बाजार का वातावरण और अधिक जटिल हो गया है । दूसरी तरफ रन मिन पी की विनिमय दर में बड़ा चढाव उतार आने से निर्यात पर कुप्रभाव पड़ गया है । तीसरी तरफ चीन के छोटे व मझौले उपक्रम धन राशि जैसी अनेक कठिनाइयों से घिरे हुए हैं । हालांकि हमारे देश के विदेश व्यापार जटिल व गम्भीर कठिन स्थिति का सामना कर रहा है , पर हमारा विचार है कि हमारे निर्माण उद्योग की केंद्रीय प्रतिस्पर्द्धा श्रेष्ठता में अल्प समय में बड़ा परिवर्तन नहीं होगा ।विश्व में प्रथम बड़ा निर्यातित देश और दूसरा बड़ा आयातित देश होने वाला हमारा स्थान फिर भी बना रहेगा ।

लू फ्ई चुन ने संकेत दिया है कि चीनी कस्टम के आयात निर्यात निगरानी की पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार चालू वर्ष में चीन का कुल विदेश व्यापार 35 खरब अमरीकी डालर से अधिक होगा , जो गत वर्ष की समान अवधि से 19 प्रतिशत बढ़ जायेगा । जिन में निर्यात में 18 प्रतिशत की वृद्धि होगी और आयात में 21 प्रतिशत का इजाफा होगा । सालाना व्यापार का अनुकूल संतुलन गत वर्ष से थोड़ा बहुत गिरेया य़ा बराबर रहेगा , विदेश व्यापार के आयात निर्यात के संतुलित विकास की प्रवृति नहीं बदलेगी ।

चीनी कस्टम विश्व अर्थतंत्र को चीनी अर्थतंत्र के साथ जोड़ने वाला झरोखा होने के नाते देश के विदेश व्यापार के विकास और व्यापार के सुविधाकरण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है और प्रोसेसिंग व्यापार के समायोजन और खुले क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढावा देता है । लू फई चुन ने परिचय देते हुए कहा कि इधर सालों में चीनी कस्टम मे कस्टम की निगरानी व प्रबंधन प्रणाली को सुधारने के चलते विभिन्न क्षेत्रों के आर्थिक विकास की विशेषताओं को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में कुछ उपलब्धियां भी प्राप्त हुई हैं ।

मसलन हम ने क्षेत्रों के साथ सहयोग मजबूत बना दिया है , इसी बीच क्वांगतुंग व च्यांगसू आदि प्रांतों के साथ प्रोसेसिंग व्यापार का दर्जा बढाने में आदर्श क्षेत्रों का निर्माण किया है ।

इस साल जनवरी से सितम्बर तक चीनी कस्टम द्वारा वसूल सीमा शुल्क व आयात कर गत वर्ष की समान अवधि से 32.59 प्रतिशत बढ़ गयी है , नियंत्रित आयात निर्यात माल परिवहन मात्रा गत वर्ष की समान अवधि से 10.5 प्रतिशत से अधिक है । लू फ्ई चुन ने कहा कि चीनी कस्टम लगातार सृजन व विकास करने के साथ साथ विदेश व्यापार को और बढ़िया निगरानी व सेवा उपलब्ध करा देगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040