Monday   Jul 28th   2025  
Web  hindi.cri.cn
अमरीकी सीनेट में पारित विनिमय दर सुधार विधेयक अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन
2011-10-12 16:57:20

 दोस्तो , अमरीकी सीनेट ने स्थानीय समय के अनुसार 11 अक्तूबर को विधिवत मतदान के जरिये 2011 विनिमय दर निगरानी व सुधार विधेयक पारित किया । यह विधेयक वर्तमान अमरीका में अत्यंत विवादास्पद है , राजनीतिक जगत के अधिकाधिक हस्तियों और विशेषज्ञों का विचार है कि विनिमय दर के मामले को राजनीतीकरण बनाना विवेकपूर्ण नहीं है ।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 12 अक्तूबर को कहा कि अमरीकी सीनेट में पारित यह विधेयक अंतर्राष्ट्रीय नियमों का सख्त उल्लंघन है और चीन व अमरीका के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के स्थिर विकास के लिये बड़ा खतरा है , चीन इस का डटकर विरोध करता है ।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तान यांग ने 12 अक्तूबर को हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में जताया कि चीन अमरीकी सीनेट में पारित विनिमय दर सुधार विधेयक का डटकर विरोध करता है । उन्होंने कहा   ऐसी कुंजीभूत घड़ी पर जबकि भूमंडलीय आर्थिक पुनरुत्थान गम्भीर परीक्षा का सामना कर रहा है , अमरीकी सीनेट ने किसी व्यापार साझेदार की मुद्रा के मूल्य को बढाने के लिये जो विधेयक पारित किया है , उस का यह अर्थ है कि व्यापार संरक्षणवादी दर्जा बढाने का गलत सिगनल जारी हो गया है । यह अंतर्राष्ट्रीय नियमों का कड़ा उल्लंघन है , चीन व अमरीका के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के स्थिर विकास के लिये खतरा ही नहीं , बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों की समान रुप से चुनौतियों का मुकाबला करने और व्यापार संरक्षणवाद का विरोध करने की कोशिश के खिलाफ भी है , चीन इस का डटकर विरोध करता है ।

असल में 2003 से लेकर अब तक अमरीकी संसद ने चीनी मुद्रा रन मिन पी के मूल्य को बढाने का कदम कभी भी बंद नहीं किया । 2005 में अमरीकी सीनेटर शुमर और ग्राहम ने चीनी मुद्रा के मूल्य को बढाने का प्रथम प्रस्ताव पेश किया । 2007 में शुमर का यह प्रस्ताव सीनेट में पारित हुआ , 2010 में इसी तरह का दूसरा प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में भी पारित हुआ ।

वर्तमान हालत के मद्देनजर यह नया विधेयक प्रतिनिधि सभा में पारित करना कठिन है । प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष बोनेर ने स्पष्टतः कह दिया है कि उन की अस्थायी तौर पर प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक का मतदान करने की कोई योजना नहीं है । उन्होंने कहा कि अमरीकी कांग्रेस में विधेयक पारित कर किसी काम के लिये चीन को विवश करना गलत है , यहां तक कि खतरनाक भी है । उन का मानना है कि यदि यह विधेयक प्रतिनिधि सभा में भी पारित किया जायेगा , तो चीन के साथ व्यापार युद्ध छिड़ने की संभावना होगी , जिस से अमरीका को और बड़ा नुकसान भी पहुंच जायेगा ।

इस विधेयक की चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तान यांग ने कहा चीन हमेशा इस बात का पक्षधर है कि चीन व अमरीका दोनों पक्ष समझदारी बढाकर आर्थिक व व्यापार सहयोग को बढावा देने के लिये समान रुप से सकारात्मक कदम उठायेंगे । अमरीकी कांग्रेस के संबंधित विधेयक जब कानूनी रुप लेंगे , तो निश्चय ही चीन व अमरीका के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को भारी क्षति पहुंचेगी , चीन यह स्थिति देखना नहीं चाहता । आशा है कि अमरीका सावधान और वस्तुगत रुप से विनिमय दर के साथ बर्ताव और सही विकल्प करेगा ।

अमरीका में विभिन्न जगतों के बहुत से लोगों ने इस व्यापार संरक्षवादी विधेयक के प्रति विरोध प्रकट किया । अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने इस विधेयक के प्रति स्पष्टतः विरोध भी व्यक्त किया । गत सप्ताह में ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता कर्नी ने कहा कि राष्ट्रपति इस विधेयक के प्रशंसक नहीं हैं । ओबामा ने यह भी कहा है कि हालांकि चीन व अमरीका के बीच भारी व्यापार अनुकूल संतुलन मौजूद है , लेकिन सीनेट में चीनी मुद्रा से जुड़ने वाला विधेयक पारित करना फिर भी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मापदंड के खिलाफ है ।

अमरीकी सीनेट में पारित इस विधेयक से निस्संदेह अमरीका में चीनी मुद्रा के मूल्य में वृद्धि फिर चर्चित होगी । पर अमरीकी मीडिया और बहुत ज्यादा विशेषज्ञ इस विधेयक पर शंकित हुए हैं , उन्हें चिन्ता है कि कहीं इस विधेयक से चीन के साथ व्यापार युद्ध न छिड़े और अमरीका को और बड़ा नुकसान न पहुचे । एसोसिएटेड प्रेस ने कहा कि यह विधेयक कांग्रेस में पारित करना मुश्किल है , क्योंकि ओबामा सरकार और पूर्व बुश सरकार एकाकी तौर तरीके से इस मामले का समाधान करना नहीं चाहती। अमरीकी प्रसारण कम्पनी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि संबंधित विधेयक पारित करने से चीन के साथ व्यापार युद्ध छेड़ना बेमतलब है । जबकि अमरीकी काटो इंस्टिट्युट के व्यापार विशेषज्ञ का कहना है कि अमरीकी कांग्रेस ने अपने अर्थतंत्र में मौजूद समस्याओं का समाधान नहीं कर पाया है ,फिर रन मिन पी की विनिमय दर की जो चढा बढा कर चर्चा की है, वह बहुत विवेकपूर्ण नहीं है । अमरीकी परम्परागत कोष के अर्थ शास्त्री डेरेक ने अपने लेख में कहा कि ऐतिहासिक आंकड़ों से पता चला है कि रन मिन पी की विनिमय दर बढने के दौरान अमरीकी रोजगार दर लगातार घट गयी है । इस से पूर्ण रुप से जाहिर है कि रन मिन पी की विनिमय दर अमरीकी रोजगार छिनने का कारण नहीं है , कांग्रेस के लिये इसी मामले की चढा बढ़ाकर चर्चा करना कोई आवश्यक नहीं है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040