Web  hindi.cri.cn
शिन्चांग में आवास योजना पूरा होने की अवस्था में
2011-10-07 17:05:53

आवासी सुविधा बढ़ाने के लिए चीन के शिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में आवास निर्माण योजना चल रही है। इस साल, वहां 3 लाख परिवारों को नया रिहाइशी मकान सौंपने की योजना अब पूरी होने वाली है और अनेक स्थानों में किसान और चरवाहे नए नए मकान में रहने लगे हैं।

पतझड़ का ऋतु आने पर उत्तरी शिन्चांग के अल्ताई शहर में आवास निर्माण की गति और तेज होने लगी, समय पर लोगों को सुविधापूर्ण आवास देने के लिए काम तेजी से चलाने की कोशिश हो रही है। अब तक ऐसी योजना जिसमें 7 करोड़ य्वान की पूंजी डाली गयी है, अंतिम चरण में दाखिल हुई और 500 से अधिक कजाकी चरवाहे मिट्टी के मकान को बिदा कर नए गर्म और हवादार ईंटों के मकान में रहने लगे।

चेलकछी टाउनशिप में रहने वाले कजाकी चरवाहा पाहाई इन दिनों अपने नए मकान को सजाने में व्यस्त रहे हैं. उन्हें ऐसा 90 वर्गमीटर का नया मकान मिला है, जो जबरदस्त भूकंप में भी नहीं गिरेगा। उन्होंने भाव विभोर होकर कहा कि वर्षों से वे पुराने मिट्टी के मकान में रहते थे, नया मकान बनाने की बड़ी इच्छा थी, लेकिन पूंजी के अभाव के कारण वह पूरी नहीं हो पायी। अब सरकार ने उस का सपना पूरा करने में मदद दी और सरकारी आवास योजना के तहत उन्हें नया सुविधापूर्ण मकान दिया गया। इस पर उन्होंने कहाः

कम्युनिस्ट पार्टी व चीन सरकार की नीति अच्छी है, उस के कृपा से मुझे यह 90 वर्गमीटर का नया मकान मिला है। हमें फिर नहीं चिंता होगी कि सर्दियों में ठंड लगेगी और हमारे मवेशी भी ठंड से बचेंगे। मुझे विश्वास है कि हमारा ग्रामीण इलाका दिन पर दिन समृद्ध और खुशहाल हो जाएगा।

पाहाई जी की भांति चेलकछी में बहुत से चरवाहे नए नए मकान में बसे हुए हैं। अल्ताई शहर ने गांवों में नए मकान बनाने के काम में बड़ी रकम की पूंजी लगायी, गांवों में नए रिहाइशी मकानों के अलावा गांववासी मनोरंजन केन्द्र, यातायात, दूर संचार और बिजली की बुनियादी सुविधाएं बनायी जा रही हैं, ताकि गांववासी आधुनिक सभ्य जीवन बिताएं।

उधर, दक्षिण शिन्चांग के आक्सू शहर में अपनी स्थिति के मुताबिक एकीकृत योजना के तहत गांव गांव को अलग अलग रूप में सुसज्जित करने का काम चल रहा है, वहां आवास योजना की गति बहुत तेजी से चल रही है।

आक्सू शहर के टोपलूक टाउनशिप के रीकाईतान्मू गांव के निवासी पावुतुंग का नया मकान अभी अभी बन कर तैयार हो गया। उन से मुलाकात के समय वे अपने नए मकान सजाने में लगे हैं, जल्द ही उन का परिवार नए मकान में रहेगा। उन्होंने संवाददाता को बतायाः

मेरा नया मकान 83 वर्गमीटर का है, जो भूकंप आने पर भी नहीं टूटेगा। नया मकान बनाने के लिए सरकार ने मुझे भत्ता के रूप में 25 हजार य्वान दिया है, मैं ने अपने जेब से सिर्फ 30 हजार से थोड़ा अधिक य्वान निकाला। उम्र के बीते 57 सालों में मुझे पहली बार ऐसा सौभाग्य मिला है।

जानकारी के अनुसार मध्य शिन्चांग के वुसू शहर में सरकार की आवास योजना की उदार नीति के आधार पर आवास निर्माण के लिए सरकारी भत्ता की राशि बढ़ायी गयी है, जिससे प्रेरित होकर स्थानीय निवासियों में नया मकान बनाने की सरगर्मी बहुत बढ़ गयी है। शहर के पाईछ्वान कस्बे के तुंगल्यान गांव में गांववासी मा शिलुंग ने 120 वर्गमीटर के नए मकान में घर बसाया है। जब संवाददाता उन के नए मकान में गए, तो दीवार पर सफेद सफेद सिरेमिक टाइल, नया नया लाल रंग के सोफा, काला रंग के टेबल पर 29 इंच का रंगीन टीवी सेट सुसज्जित हुए नजर आये, पूरा मकान सुविधापूर्ण और आरामदेह लगता है। श्री मा शिलुंग ने बतायाः

बड़ी खुशी की बात है कि हम नए हवादार मकान में रह गए है, मेरा घर अच्छा सजाया भी गया है। पहले, हम पुराने मिट्टी के मकान में रहते थे, सरकार की आवास योजना से हमें भत्ता मिली है, सो हमारा नया मकान बन कर आप लोगों के सामने खड़ा हुआ है।

हमें बताया गया है कि वुसू शहर की आवास योजना के तहत इस साल 2925 नए मकान बनाये गए हैं और अब तक 2600 परिवार नए मकानों में प्रवेश कर चुके हैं।

इस साल के जुलाई के अंत तक शिन्चांग के विभिन्न इलाकों में कुल 2 लाख 84 हजार नए मकान बनाने की योजना है, जिसमें 94 प्रतिशत मकानों का निर्माण शुरू हो गया है और एक लाख 7 हजार मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। अब शिन्चांग के कई इलाकों में आवास योजना का काम अंतिम दौर में दाखिल हुआ और बड़ी संख्या में किसान और चरवाहे नए मकान में रहने लगे हैं।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040