26 सितम्बर को पेइचिंग में चीन और भारत के बीच पहली रणनीतिक आर्थिक वार्ता हुई। दोनों पक्षों ने अपनी आर्थिक स्थिति, समग्र आर्थिक नीति व निवेश, आधारभूत संस्थापनों के निर्माण, उच्च स्तरीय तकनीक और ऊर्जा की किफा़यत व पर्यावरण-संरक्षण आदि क्षेत्रों में ठोस सहयोग पर विचार-विमर्श किया। चीन के प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने कहा कि इस वार्ता में अच्छी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।
कई विदेशी मीडिया संस्थाओं ने 27 तारीख को अपने-अपने लेख में माना कि चीन और भारत आर्थिक सहयोग की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपस में अविश्वास भी मौजूद है।
हांगकांग के नान ह्वा समाचार पत्र ने भारत के प्रतिनिधि मंडल के निदेशक, भारतीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष अलुवालिया के हवाले से कहा कि भारत चीन के आर्थिक सुधार के अनुभवों से सीख सकता है। भारतीय मीडिया ने अलुवालिया के हवाले से कहा कि चीन का आर्थिक सुधार भारत की तुलना में दस साल पहले शुरु हुआ है और अच्छी उपलब्धियां प्राप्त हुईं हैं।(देव)