दोस्तो , नम्बर एक थ्येनकुंग अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण की पूर्ववेला में चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के उप जनरल कमान और जनरल साज सामान विभाग के प्रधान न्यू हुंग क्वांग ने 27 सितम्बर को च्यु छ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में प्रथम बार नम्बर एक थ्येनकुंग को नम्बर 8 शन चओ के साथ जोड़ने वाले कार्य से अवगत कराया । उन्होंने सकेत देते हुए कहा कि नम्बर एक थ्येनकुंग अंतरिक्ष यान अभी तक चीन का सब से दीर्घायु निचली कक्षा वाला अंतरिक्ष यान माना जाता है , जबकि नम्बर एक थ्येनकुंग की प्रक्षेपण योजना के समायोजन से नम्बर 8 शनचओ अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण और प्रथम जोड़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।
न्यू हुंग क्वांग ने कहा कि नम्बर एक थ्येनकुंग अंतरिक्ष यान चीनी अंतरिक्ष प्रयोगशाला का प्रारम्भिक रुप भी है ।
नम्बर एक थ्येनकुंग अंतरिक्ष यान एक नया निर्मित समानव अंतरिक्ष यान है और हमारे देश में निचली कक्षा वाले अंतरिक्ष यानों में सब से दीर्घायु ही नहीं , एक सरल अंतरिक्ष प्रयोगशाला भी है ।
न्यू हुंग क्वांग ने सिलसिलेवार आंकड़ों के माध्यम से इस ध्यानाकर्षक अंतरिक्ष यान का तफसील से परिचय कराया ।
नम्बर एक थ्येनकुंग अंतरिक्ष यान प्रयोग केबिन व साधन केबिन से गठित है , उस की कुल लम्वाई 10.4 मीटर है , केबिन का सब से बड़ा व्यास 3.35 मीटर है और उस का भार 8.5 टन है । डिजाइन के अनुसार कक्षा में उस की कार्यवधि दो साल होगी । प्रयोग केबिन में दो तीन अंतरिक्ष यात्री रह सकते हैं , इस अंतरिक्ष यान के अगले भाग में दूसरे अतरिक्ष यान के साथ जोड़ने के लिये विशेष यंत्र लगाये गये हैं , जबकि साधन केबिन अंतरिक्ष यान को पावर व ऊर्जा मुहैया करता है ।
नम्बर एक थ्येनकुंग चीन का वर्तमान सब से बड़ा और सब से भारी कक्षा वाला अतरिक्ष यान होगा , इस अंतरिक्ष यान के सुचारु प्रक्षेपण के लिये उस के वाहक राँकेट नम्बर दो छांगचंग एफ टी एक राँकेट मूल आधार पर सुधारा गया है । इस की चर्चा में न्यू हुंग क्वांग ने कहा इस लक्षित अंतरिक्ष यान को छोड़ने वाला नम्बर दो छांगचंग एफ टी एक राँकेट मूल नम्बर दो छांगचंग एफ राँकेट के आधार निर्मित हुआ है । यह नया निर्मित राँकेट 52 मीटर लम्बा है और उस का भार 493 टन है तथा वह 8.6 टन साज सामान ले जाने में सक्षम है ।
नम्बर एक थ्येनकुंग के उड़ान कार्य की माप , नियंत्रण और संवाद का काम नम्बर थ्येनल्येन उपग्रह , 16 देशी विदेशी माँनिटरिंग स्टेशनों , य्वान वांग नामक ट्रैकिंग जहाज और पेइचिंग उड़ान नियंत्रण केंद्र व शीआन ट्रैकिंग केंद्र से गठित थल , समुद्र और आसमान ट्रैकिंग नेट संभालता है ।
न्यू हुंग क्वांग ने नम्बर एक थ्येनकुंग अंतरिक्ष यान के प्रमुख मिशन का परिचय देते हुए कहा ( आवाज 4-----)
नम्बर एक थ्येनकुंग अंतरिक्ष यान का प्रमुख मिशन यह है कि अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यानों की जोड़ का प्रयोग किया जाये , अंतरिक्ष यानों को जोड़ने के तकनीकों पर महारत हासिल की जाये और एक जोड़ने का लक्ष्य प्रदान किया जाये ।
योजनानुसार नम्बर एक थ्येनकुंग लक्षित अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के बाद चीन उस के साथ जोड़ने के लिये क्रमशः नम्बर 8 शनचओ , नम्बर 9 शनचओ और नम्बर दस शनचओ अंतरिक्ष यानों को छोड़ेगा ।
नम्बर एक थ्येनकुंग का प्रक्षेपण योजनानुसार गत अगस्त के अंत में करना था , लेकिन 18 अगस्त को शीच्येन नम्बर 11 शून्य चार उपग्रह का प्रक्षेपण विफल हुआ । क्योंकि नम्बर एक थ्येनकुंग छोड़ने का वाहक राँकेट नम्बर दो छांगचंग एफ राँकेट उक्त उपग्रह के वाहक राँकेट के साथ एक ही श्रृंखला का है , इसलिये सुरक्षा के मद्देनजर जनरल मुख्यालय ने नम्बर एक थ्येनकुंग की प्रक्षेपण योजना में समुचित बदलाव करने और प्रक्षेपण केंद्र के संबंधित परीक्षण कामों को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला कर लिया ।
न्यू हुंग क्वांग ने कहा कि 18 अगस्त को घटना घटित होने के बाद जांच पड़ताल तुरंत ही शुरु हुई और घटना के कारण का पता लगने के बाद राँकेट का सुधार हुआ ।
उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष ज्ञान विज्ञान ग्रुप ने तुरंत ही जांच पड़ताल कमेटी स्थापित की , संबंधित इंजीनियर और तकनीशियन और सभी विशेषज्ञ संजीदगी के साथ आंकड़ों का विश्लेषण करने , प्रयोगात्मक काम करने और कारणों का पता लगाने में जूट गये , उन्होंने फिर नम्बर एक थ्येनकुंग अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण कार्य समेत सभी संबंधित कामों के लिये सुधार कदम उठा दिये । 19 सितम्बर को रुपांतरित नम्बर तीन छांगचंग राँकेट ने चुंग शिंग एक ए उपग्रह को निर्धारित कक्षा में सफल रुप से स्थापित कर दिया है ।
न्यू हुंग क्वांग ने कहा कि नम्बर एक थ्येनकुंग की प्रक्षेपण योजना के समायोजन से नम्बर 8 शनचओ अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण और प्रथम जोड़ पर प्रभाव नहीं पड़ेगा । वर्तमान स्थिति से देखा जाय़े , तो अगस्त से सितम्बर के अंत तक नम्बर एक थ्येनकुंग लक्षिय अंतरिक्ष यान की प्रक्षेपण योजना में बदलाव से आगामी नवम्बर के शुरु में नम्बर 8 शनचओ अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण व प्रथम जोड़ की प्रयोग योजना पर असर भी नहीं होगा ।