Web  hindi.cri.cn
भारत में चीनी राष्ट्रीय दिवस समारोह आयोजित
2011-09-28 10:35:23

भारत स्थित चीनी दूतावास द्वारा 27 सितंबर की रात दिल्ली के मौर्या शेरेटन होटल में चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 62वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीनी राष्ट्रीय दिवस समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर चीनी राजदूत चांग यान ने कहा कि वर्ष 2011 चीन-भारत आदान-प्रदान वर्ष है। पिछले कई महीनों में चीन व भारत के नेताओं ने सिलसिलेवार मुलाकात व संपर्क किया, विशेषकर पहली चीन-भारत रणनीतिक व आर्थिक वार्ता पेइचिंग में आयोजित हुई। दोनों देशों ने आपसी आर्थिक सहयोग आदि मुद्दों पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया और लाभदायक परिणाम हासिल हुए। इसके अलावा चीनी औद्योगिक व वाणिज्यिक बैंक की मुंबई शाखा भी सुचारू रूप से खुली है। चीन के हनान व स्छ्वान आदि प्रांतों ने भारत में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की। चीन के निमंत्रण पर भारत के 500 युवा इधर के दिनों में चीन की यात्रा कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच गैरसरकारी आदान-प्रदान बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि 21वीं सदी के दूसरे दशक में चीन व भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग और आगे बढ़ेगा।

भारतीय विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव संजय सिंह आदि अधिकारियों, विभिन्न प्रतिनिधियों, दिल्ली स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों, वहां रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों, चीनी संस्थाओं व चीनी छात्रों के प्रतिनिधियों समेत 500 लोगों ने समारोह में भाग लिया।

(मीनू)

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040