नए चीन की स्थापना की 62वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास में 27 सितंबर को सत्कार समारोह आयोजित किया गया। चीनी राजदूत ल्यू च्येन के निमंत्रण पर पाक राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी मौके पर उपस्थित थे, साथ ही पाक सरकार, संसद, सेना आदि के अलावा प्रवासी चीनी, छात्रों व संस्थाओं के लगभग 300 प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
राजदूत ल्यू च्येन ने अपने भाषण में 62 सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीनी जनता द्वारा हासिल अभूतपूर्व उपलब्धियों का सिंहावलोकन करते हुए दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों में योगदान देने वाले नेताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि चीन सरकार व जनता पाकिस्तान के साथ परंपरागत दोस्ती को महत्व और प्राथमिकता देती है।
ज़रदारी ने अपने भाषण में चीन को शुभकामनाएं दीं और चीन द्वारा हासिल उपलब्धियों की सरहना की। उनके मुताबिक नए चीन की स्थापना का मानव इतिहास में अहम अर्थ है। उन्होंने पाकिस्तानी जनता की ओर से आपदा के समय पाक की मदद करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ पारंपरिक दोस्ती नए स्तर पर पहुंचाएगा।
(दिनेश)