26 तारीख को पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने इस्लामाबाद में चीन के स्टेट कौंसलर मंग च्येनचू से हुई मुलाकात में कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच मित्रता सामान्य संबंध से ज्यादा घनिष्ठ है। दोनों देशों की जनता एक दूसरे के परिवार जैसी है।
जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच भावना भाई जैसी है। चीन के द्वारा पाकिस्तान के विकास में दी गई आर्थिक मदद के लिए पाकिस्तान चीन को धन्यवाद देता है। और वह विकास में एवं शासन की अवधारणों में चीन के अनुभव से सीखने का इच्छुक है। पाकिस्तान चीन के साथ कोशिश करके अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ़ विरोध में पूरे बल से चीन का समर्थन करेगा। इस से दोनों देशों के बीच संबंध के और आगे विकास के लिए रास्ता तैयार होगा।
मंग च्यनचू ने कहा कि चीन और पाकिस्तान घनिष्ठ पड़ोसी, मित्र ,हमसाया व भाई हैं। चीन और पाकिस्तान की मित्रता अस्थिर विश्व में राष्ट्रों के बीच संबंध का श्रेष्ठ उदाहरण है। चीन सरकार हमेशा पाकिस्तान के साथ के अपने संबंधों को अपनी विदेश नीति में प्रमुख स्थान पर रखती है।
मंग च्यनचू ने पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए की जा रही कोशिश, आतंकवाद के खिलाफ़ विरोध, आर्थिक विकास में बहाली तथा बाहरी वातावरण में सुधार लाने के लिए पाकिस्तान के द्वारा की जा रही कोशिश की तारीफ की। उन्होंने बल देकर कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ़ विरोध में बहुत योगदान दिया है। और हमें पाकिस्तान की संप्रभुता, गरिमा का आदर करना चाहिए।