नेपाल स्थित चीनी राजदूत यांग हो लान ने 21 सितंबर को चीनी पुस्तकों के दान समारोह में भाग लिया और उन्होंने चीन के राष्ट्रीय चीनी भाषा प्रचार कार्यालय की ओर से नेपाल के 14 स्कूलों को दान में 2 लाख 50 हजार चीनी युआन की चीनी पुस्तकें प्रदान की।
यांग हो लान ने कहा कि युवा एक देश की आशा हैं और उनके कंधों पर चीन व नेपाल की मैत्री की भारी जिम्मेदारी है। ज्यादा से ज्यादा नेपाली छात्रों को चीनी भाषा सीखते हुए देख उन्हें बहुत खुशी है। आशा है कि इस बार नेपाल को पुस्तकें देने से चीनी भाषा सीखने, चीन को समझने में मदद मिलेगी।
नेपाली शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि चीन का तेज आर्थिक विकास हो रहा है। अब चीन विश्व में दूसरा बड़ा आर्थिक समुदाय बन गया है। चीनी भाषा सीखना नेपाली छात्रा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि अधिक से अधिक नेपाली छात्र न केवल चीनी भाषा, बल्कि चीन के विकास के अनुभव भी सीखेंगे।
(मीनू)