Web  hindi.cri.cn
दूसरा चीन अरब आर्थिक व्यापार मंच उद्घाटित
2011-09-22 16:36:42

दूसरा चीन अरब आर्थिक व्यापार मंच 21 सितम्बर को निंगश्या ह्वी स्वायत्त प्रदेश की राजधानी इनछ्वान के जन चौक पर उद्घाटित हुआ । मौजूदा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय मंच सार्थक सहयोग और पारस्परिक लाभ व उभय जीत की विशेषताओं से संजोये हुए है , विश्वास है कि यह मंच अवश्य ही चीन अरब रणनीतिक सहयोग के लिये सकारात्मक भूमिका निभायेगा । 

21 सितम्बर की सुबह ताजे फूलों से सुसज्जित जन चौक पर रंगबिरंगे झंडे हवा में फहरते हुए दिखाई देते हैं , खूब सजधज ह्वी और हान जातीय जन समुदाय और 76 देशों , क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से आये एक हजार दो सौ से अधिक आदरणीय मेहमान यहां पर शानदार आयोजन की अगवानी में इकट्ठे हुए हैं ।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चा छिंग लिन और मोरितानिया के राष्ट्रपति महमद ऊल्द अब्दुल अजीज आदि आदरणीय मेहमान दूसरे चीन अरब आर्थिक व्यापार मंच के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए । सुबह साढे नौ बजे चा छिंग लिन में मंच के उद्घाटन की घोषणा की । दूसरा चीन अरब आर्थिक व्यापार मंच उद्घाटित हो गया है ।

मौजूदा चीन अरब आर्थिक व्यापार मंच का मुद्दा दोस्ती की मजबूती करना , सहयोग को गहराई में ले जाना और समान विकास करना है , जबकि मंच का लक्ष्य है कि चीन व अरब देशों के बीच सर्वांगीण सहयोग व समान विकास के रणनीतिक संबंध को वढावा दिया जाये , ताकि चीन व अरब देशों और अन्य मुसलिम देशों के सरकारी अधिकारियों , उद्योगपतियों और विद्वानों के लिये आर्थिक व्यापार , वित्त , पूंजी निवेश और आर्थिक व सांस्कृतिक विकास से संबंधित मामलों पर वार्तालाप मंच प्रदान किया जा सके ।

उद्घाटन समारोह में निंगश्या ह्वी स्वायत्त प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव चांग ई ने कहा कि मौजूदा चीन अरब आर्थिक व्यापार मंच गत वर्ष में हुए मंच से कहीं अधिक वड़ा है । हम खुलेआम , आदान प्रदान , सहयोग और उभय जीत की धारणा लिये चीन अरब मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिये अनुकूल स्थिति तैयार करने को तैयार हैं । उन का कहना है निंगश्या की ह्वी जातिय जनता और अरब जनता के बीच संस्कृति , विश्वास और रीति रिवाज आदि के क्षेत्रों में बहुत सी समानताएं देखने को मिलती हैं , निंगश्या में चीन अरब मैत्रीपूर्ण सहयोग में विशेष भौगोलिक व मानवीय श्रेष्ठताएं मौजूद ही नहीं , बेहतर भरपूर ऊर्जा सन्साधन व औद्योगिक आधार भी है , इस से अरब देशों के साथ सहयोग करने की विशाल उज्जवल संभावनाएं मौजूद ही हैं । सहयोग को लगातार मजबूत बनाना और पारस्परिक लाभ व उभय जीत को साकार बनाना हमारी समान अभिलाषा भी है । नये ऐतिहासिक दौर में निंगश्या चीन व अरब देशों के बीच संसाधनों की खुदाई , व्यापार की आवाजाही , सांस्कृतिक आदान प्रदान और शैक्षिक सहयोग समेत सभी क्षेत्रों में और बड़ी भूमिका निभायेगा , निंगश्या संयोजक की हैसियत से समूचे देश , अरब देशों और मुसलिम क्षेत्रों की सेवा और चीन अरब आर्थिक व्यापार सहय़ोग व चीन अरब परम्परागत मैत्री को प्रगाढ़ बनाने में और बड़ा योगदान देने को संकल्पबद्ध है ।

चीनी उप वाणिज्य मंत्री च्यांग चंग वी ने भाषण देते हुए कहा गत सितम्बर में निंगश्या में हुआ सफल प्रथम चीन अरब आर्थिक व्यापार मंच चीन व अरब देशों ,खासकर निंगश्या व अरब देशों के बीच समझ व सहयोग को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण पुल बन गया है । चालू वर्ष में हम प्रथम मंच के आधार पर नये तौर तरीकों व विविधतापूर्ण विषयों के जरिये आर्थिक व्यापार के क्षेत्र में चीन व अरब देशों के इस सामूहिक वार्तालाप के मंच को बखूबी अंजाम देंगे , मानवीय व भौगोलिक और विशेषताओं वाले औद्योगिक क्षेत्रों मे निंगश्या व अरब देशों की सहयोग की श्रेष्ठता को प्रदर्शित कर निंगश्या के आर्थिक व सामाजिक विकास तथा चीन अरब रणनीतिक सहयोग के लिये सकारात्मक भूमिका निभायेगा ।

मोरितानिया के राष्ट्रपति अजीज ने अपने भाषण में कहा आज हम निंगश्या में इकट्ठे हुए हैं , जिस से चीन के साथ सहयोग को बढ़ावा देने की अरब देशों की तीव्र अभिलाषा पूर्ण रुप से जाहिर हो गयी है । चीन व अरब द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही का इतिहास बहुत पुराना है , थलीय व समुद्री रेश्मी मार्गों ने प्राचीन काल से ही इन दोनों पक्षों को एक साथ जोड़ दिया है । आज चीन व अरब द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापार सहयोग की पक्की मजबूती से अरब दुनिया के निरंतर आर्थिक विकास को और बड़ा बढ़ावा मिलेगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040