एशियाई क्षेत्र में सी आर आई के प्रथम समुद्रपारीय रेडियो स्टेशन यानी व्येनत्येन एफएम चैनल को स्थापित हुए पांच साल हो गये हैं । 21 सितम्बर को चीन की यात्रा पर आये लाओसी जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव व राष्ट्राध्यक्ष चोम्माली सायासोन ने विशेष तौर पर सी आर आई आकर सी आर आई के ब्येनत्येन एफएम चैनल की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ की खुशियों में आयोजित सिलसिलेवार गतिविधियों की रस्म में भाग लिया और सी आर आई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अभिलेख भी लिखा ।
विशाल एल ई डी स्क्रीन पर एक फलता फूलता पेड़ धीरे धीरे नजर आया है , यह पेड़ चीन व लाओस की मैत्री का प्रतीक है और वह इन दोनों देशों की जनता की देखरेख में मजबू्ती से परवान चढ़ रहा है । सी आर आई का ब्येनत्येन एफएम चैनल ठीक इसी मैत्रीपूर्ण पेड़ की तरह धीरे धीरे लाओस में लोकप्रिय होने लगा है । 19 नवम्बर 2006 को सी आर आई का ब्येनत्येन एफएम चैनल जब उद्घाटित हुआ , तो चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ लाओस की यात्रा कर रहे थे । चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने लाओसी राष्ट्राध्यक्ष चोम्माली के साथ चैनल के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और एफएम चैनल शुरू करने का बटन भी दबा दिया । संयोग की बात यह भी है कि आज चीन की य़ात्रा पर आये राष्ट्राध्यक्ष चोम्माली ने फिर सी आर आई में इसी चैनल की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ की खुशी में सिलसिलेवार गतिविधियों में भाग लिया
। सी आर आई के ब्येनत्येन एफएम चैनल के विकास के साक्षी और वफादार श्रोता की हैसियत से चोम्माली ने सी आर आई की तारीफ करते हुए कहा पांच साल से पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव व राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ और मैं ने सी आर आई के ब्येनत्येन एफएम चैनल के उद्घाटन को अपनी आंखों से देखा है । इस चैनल के माध्यम से लाओसी जनता ने सी आर आई को अच्छी तरह समझ लिया है । सी आर आई ने लाओसी जनता व सारी दुनिया की जनता के बीच चीन की खूब सूरत छवि खड़ी कर दी है और लाओस व चीन के मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढा दिया है । कहा जा सकता है कि सी आर आई चीनी जनता व वैश्विक जनता के बीच आपसी समझदारी व मैत्री बढाने का अहम दायित्व निभा रहा है ।
चोम्माली ने कहा कि पिछले पांच सालों में ब्येनत्येन एफएम चैनल ने विविधतापूर्ण विषयों और तौर तरीकों के जरिये लाओसी श्रोताओं , खासकर युवा श्रोताओं को अपनी ओर खिंच लिया है और लाओसी जनता को चीन से अवगत करा दिया है , जिस से वह लाओस व चीन दोनों देशों की मीडिया सहयोग की ठेठ मिसाल बन गया है । चोम्माली ने सी आर आई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अभिलेख भी लिखा ।
मौके पर सी आर आई के महा निदेशक वांग कंग न्येन ने सी आर आई के सभी कर्मचारियों की ओर से राष्ट्राध्यक्ष चोम्माली के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा पिछले पांच सालों में चीन व लाओस दोनों पक्षों के समान प्रयासों के जरिये ब्येनत्येन एफएम चैलन ने दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ व मैत्री बढ़ाने में एक नया पुल बांध दिया । बहुत से लाओसी मित्र इस चैनल के वफादार श्रोता बन गये हैं । महामहिम राष्ट्राध्यक्ष भी हमारे कार्यक्रम सुना करते हैं और इस चैनल को अपने देश की मीडिया समझ लिया । ब्येनत्येन एफएम चैनल चीन व लाओस की पुरानी मैत्री , अच्छे पड़ोसी , अच्छे मित्र , अच्छे कामरेड और अच्छे साझेदार का नमूना और द्योतक कहा जा सकता है ।
वांग कंग न्येन ने कहा कि पिछले 70 सालों में सी आर आई ने विकसित होकर एकाकी रेडियो से रेडिये , टीवी , पत्रपत्रिका , इंटरनेट और मोबाइल समेत आधुनिक बहुदेशीय अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का रुप ले लिया है और लाओसी श्रोताओं समेत विभिन्न देशों के श्रोताओं के साथ गहरी मैत्री कामय कर ली है । उन्हें विश्वास है कि राष्ट्रध्यक्ष चोम्माली और लाओस के विभिन्न जगतों के मित्रों की देखरेख व समर्थन में सी आर आई की लाओसी सेवा अवश्य ही सफल होगी और चीन व लाओस के सर्वांगीर्ण रणनीतिक सहयोग व साझेदार संबंध को बढावा देने के लिये अपना योगदान देगी ।
राष्ट्राध्यक्ष चोम्माली ने महा निदेशक वांग कंग न्येन के साथ सी आर आई की इतिहास प्रदर्शनी देखी और ठोस वस्तुओं , चित्रों और नयी मीडिया तकनीकों के जरिये चीन के पिछले 70 वर्षिय वैदेशिक प्रचार प्रसार के विकासक्रम को समझ लिया ।
सी आर आई ने 2006 से दुनिया के कुछ देशों में समुद्रपारीय शहरी रेडियो स्टेशन खोले , तब से लेकर गत पहली जुलाई तक सी आर आई ने कुल 62 इसी प्रकार वाले रेडियो स्टेशन कायम किये हैं । वर्तमान में सी आर आई हररोज 61 भाषाओं में पांच महा द्वीपों के लिये कार्यक्रम प्रसारित करता है ।