Web  hindi.cri.cn
भारत के 500 युवाओं का प्रतिनिधिमंडल चीन की यात्रा पर
2011-09-20 18:32:44

चीनी राष्ट्रीय युवा संघ के निमंत्रण पर भारतीय युवा व खेल मामलों के मंत्री अजय माकन के नेतृत्व में भारतीय युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल 20 सितंबर को पेइचिंग पहुंचा।

500 सदस्यों से गठित इस प्रतिनिधिमंडल में खेल व युवा मंत्रालय के अधिकारी, युवा संगठनों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा उद्यमी, विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रतिनिधि शामिल हैं। चीन में ठहरने के दौरान चीनी व भारतीय युवा परंपरागत सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वहीं संबंधित संस्थाओं व संगठनों का दौरा करेगें, चीनी युवा कार्य व आर्थिक विकास की स्थिति का निरीक्षण करेंगे, कारोबारों, सामुदायिक बस्तियों, विश्वविद्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसके अलावा चीन के विभिन्न जगतों के युवाओं के साथ आदान-प्रदान कर एक साथ समारोह आयोजित करेंगे।

बताया जाता है कि चीन की यात्रा के लिए भारतीय युवा प्रतिनिधिमंडल को निमंत्रण देने का उद्देश्य चीन-भारत संयुक्त विज्ञप्ति लागू करना, दोनों देशों के युवाओं के बीच आपसी समझ मजबूत कर मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ाना है।

(मीनू)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040