जुलाई 2009 में शुरु राष्ट्रीय मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा परियोजना चीनी लोगो की भलाई में कार्यांवित सब से व्यापक प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीति ही है । चीनी स्वास्थ्य मंत्री छन चू ने हाल ही में अपने मंत्रालय द्वारा आयोजित संबंधित सम्मेलन में कहा कि इधर दो सालों में चीनी राष्ट्रीय मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा परियोजना में उल्लेखनीय तरक्की हुई है , आइंदे बुनियादी सेवा क्षमता को बढाने के लिये और कारगर कदम उठाया जाय़ेगा और धन राशि के प्रबंध को मजबूत बनाया जाएगा और राष्ट्रीय मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा परियोजना को बखूबी अंजाम दिया जाय़ेगा ।
राष्ट्रीय मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा परियोजना एक ऐसी मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा है कि चीनी नागरिकों के प्रमुख स्वास्थ्य सवालों , खासकर बाल बच्चों , गर्भवतियों व प्रसूतियों , बुजुर्गों और जीर्ण रोगियों का मुफ्त इलाज किया जाता है । वर्तमान में मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के विषय में शहरी व ग्रामीण नागरिकों के लिये स्वास्थ्य फाइल , स्वास्थ्य प्रशिक्षण , टीका और जीर्ण रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी समेत दस किस्मों के 41 मुद्दे शामिल हैं । चीनी स्वास्थ्य मंत्री छन चू ने इस का परिचय देते हुए कहा कि इस परियोजना को अमल में लाये जाने के पिछले दो सालों में संबंधित सेवाओं से जुड़े मामलों में काफी बड़ी वृद्धि हुई है और कवालिटी भी लगातार बढ़ गयी है, नागरिकों को निरंतर अधिकाधिक लाभ हुआ है ।
जून 2011 के अंत तक समूचे देश में नियमित ई स्वास्थ्य फाइल दर 27.2 प्रतिशत तक पहुंच गयी है , 8 करोड़ दस लाख से अधिक 65 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों की शारीरिक जांच की गयी है , चार करोड़ 40 लाख से अधिक उच्च रक्तचाप से ग्रस्त मरीजों , एक करोड़ दस लाख से अधिक मधुमह से ग्रस्त मरीजों और 22 लाख से अधिक गम्भीर मानसिक रोगियों का प्रबंध किया गया है ।
रिपोर्ट के अनुसार मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा परियोजना की भत्ता में कदम ब कदम वृद्धि हुई है । 2011 में प्रति व्यक्ति के हिस्से में औसत भत्ता 15 य्वान से बढ़कर 25 य्वान हो गयी है । गत जून के अंत तक इसी संदर्भ में चीनी केंद्रीय वित्त ने क्रमशः 35 अरब से अधित य्वान की धन राशि जुटाय़ी है , जबकि स्थानीय सरकारों ने तीस अरब से अधिक य्वान का अनुदान दिया है । हालिया जांच से पता चला है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा परियोजना के जरिये शारीरिक जांच करने वाले बुजुर्गों की संख्य़ा में करीब दस गुना बढ़ गयी है , 50 प्रतिशत से अधिक बाल बच्चों को स्वास्थ्य प्रणाली में शामिल किया गया है , बाल रक्तहीन रोगियों , बाल संस्तम्भ रोगियों और कुपोषण ग्रस्त रोगियों की दर में भिन्न हद तक गिरावट आयी है ।
छन चू ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान मू्ल सार्वजनिक सेवा में कार्यरत बुनियादी कर्मचारियों की कमी और कमजोर सेवा क्षमता जैसी समस्याएं फिर भी मौजूद हैं , इन समस्याओं के समाधान के लिये यह जरुरी है कि मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा परियोजना के प्रबंधन में समन्वित कार्य प्रणाली कायम की जाये , संबंधित धनराशि के प्रबंधन को मजबूत बनाया जाये और बुनियादी सेवा क्षमता को उन्नत करने के लिये प्रशिक्षण पर जोर दिया जाये ।उन्होंने विभिन्न संबंधित स्थानीय विभागों से अनुरोध किया है कि संबंधित कामों को बखूबी अंजाम देने के चलते सभी सेवाओं की गणवत्ता को उन्नत किया जाये और ई स्वास्थ्य फाइय के प्रयोग को बढाया जाये , ताकि उच्च रक्तचाप व मधुमेह मरीजों के प्रबंधकों की संख्या क्रमशः चार करोड़ 50 लाख और डेढ़ करोड तक पहुच जा सके ।
स्वास्थ्य व चिकित्सा सुधार के लक्ष्य के अनुसार चालू वर्ष में नियमित ई स्वास्थ्य फाइल की स्थापना दर 50 प्रतिशत तक पहुच जाएगी , मुख्यतः उच्च रक्तचाप व मधुमेह मरीजों के प्रबंधन को महत्व दिया जाय़ेगा । 35 वर्ष से ऊपर लोगों के लिये रक्तचाप , साधारण उपचार और शारीरिक जांच जैसे विविधतापूर्ण तौर तरीकों के जरिये और अधिक मरीजों को प्रबंधन दायरे में शामिल किया जायेगा ।
पता चला है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख कार्यों में बुजुर्गों , बाल बच्चों , गर्भवतियों व जच्चाओं की स्वास्थ्य सेवा , स्वास्थ्य़ प्रशिक्षण , दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों की अस्थायी आबादियों में टीका दर , खाद्य पदार्थों की सुरक्षा सूचना रिपोर्ट , व्यवसायिक स्वास्थ्य परामर्श , पेयजल सुरक्षा आदि की निगरानी सेवाएं भी शामिल हैं , उक्त कदमों के माध्यम से मूल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा क्षमता व स्तर को उन्नत किया जाय़ेगा और अधिकाधिक लोगों को फायदा होगा ।