नेपाल स्थित चीनी राजदूत यांग हो लान ने हाल ही में पश्चिमी नेपाल के विकास पर आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लिया। दोनों पक्षों ने पश्चिमी नेपाल के विकास पर विचार-विमर्श किया।
नेपाल के प्रतिनिधि ने अपने भाषण में उम्मीद जताई कि चीन लगातार पश्चिमी नेपाल के विकास में समर्थन व मदद देगा और दोनों पक्ष हवाई अड्डे, सड़क व जल-विद्युत् आदि क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।
यांग हो लान ने कहा कि चीन हमेशा आर्थिक व सामाजिक विकास में नेपाल को समर्थन देता है और दोनों देशों के बीच सहयोग करने का समर्थन करता है। चीन नेपाल के साथ बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में सहयोग बढ़ाने को तैयार है और पश्चिमी नेपाल के विकास का समर्थन करता है।
(मीनू)