Web  hindi.cri.cn
भारत से लगे चीनी क्षेत्र भी भूकंप से ग्रस्त
2011-09-19 16:09:50

18 तारीख की रात को भारत के सिक्किम राज्य में 6.8 तीव्रता वाला भूकंप हुआ,जिस के झटके चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कई इलाकों में भी महसूस हुए।अब तक प्रदेश के शिकाजे प्रिफेक्चर की यातुंग काऊंटी में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई है और अन्य 23 घायल बताए गए हैं।

यातुंग काऊंटी के संबंधित राहत कार्यालय का कहना था कि 19 तारीख के दोपहर 12 बजे तक काउंटी में बिजली व दूर संचार-सेवा पूरी तरह बहाल हो गई है।राहत-कर्मचारी अधिकांश भूकंप पीड़ित क्षेत्रों में पहुंचे हैं और पीडितों का अच्छा बंदोबस्त किया गया है।यातुंग काऊंटी में 4 अस्थाई शिविर कायम किए गए है,जिनमें करीब 2000 लोग शरण ले रहे हैं।उन लोगों को पर्याप्त खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है।

केंद्र सरकार ने राहत के लिए 4 स्तर का आपात उपाय अपनाया है,जिसके तहत कार्य-दल भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा ले रहे है।इस क्षेत्रों में 450 टेंट,1000 मोटे कपड़े और 500 रजाइयां पहुंचाए गए हैं।तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वित्त विभाग ने भी राहत-कार्य के लिए 1 करोड़ य्वान का विशेष अनुदान किया है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040