दक्षिण पाकिस्तान स्थित बंदरगाह शहर कराची में 19 सितंबर को आत्मघाती वाहन बम हमला हुआ, जिससे 3 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हुई और कई लोग ज़ख्मी हुए हैं।
स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 25 मिनट के करीब गोलाबारूद से भरी एक कार कराची शहर के एक पुलिस स्टेशन के ज़िम्मेदार व्यक्ति अस्लम खान से जा टकराई , जो उस पुलिस स्टेशन के नज़दीक स्थित है।अस्लाम इस हमले में बच गये,लेकिन उनके कई परिजन इस हमले में घायल हुए हैं और उनका घर पूरी तरह से नष्ट हो गया ।पास की कुछ इमारतों और 6 पुलिस कारों को भी विस्फोट से नुकसान पहुंचा है।इसके बाद अस्लम ने बताया कि यह हमला तालिबान के द्वारा किया गया है।
(लिली)