भारत के 500 सदस्यीय युवा मंडल के चीन रवाना होने से पूर्व 18 सितम्बर की रात को नई दिल्ली में एक विशेष रस्म आयोजित हुई।मंडल के सभी सदस्य,नई दिल्ली के युवा जगत के प्रतिनिधि और भारत स्थित चीनी राजदूत चांग यैन आदि कोई 1000 लोग इस में उपस्थित थे।
राजदूत चांग यैन ने इस अवसर पर अपने उद्घाटन-भाषण में कहा कि 2006 के बाद चीन और भारत के बीच सौ युवाओं के पैमाने पर आदान-प्रदान जैसी 5 गतिविधियां चली हैं।चालू वर्ष `चीन-भारत आदान-प्रदान वर्ष` के रूप में मनाया जा रहा है।इस उपलक्ष्य में चीन ने पहली बार भारत से 500 युवाओं को चीन आने का आमंत्रण दिया है।भारत के ये युवा लोग चीन के पेइचिंग,शांगहाई और क्वांगचो आदि शहरों की यात्रा करेंगे।
भारत के इस 500 सदस्यीय युवा मंडल के नेता,युवा मामलात व खेलकूद मंत्री माकन ने रस्म में कहा कि भारत और चीन के बीच प्राचीन काल से ही धर्म व संस्कृति आदि क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान हो रहा है।लेकिन इतने पैमाने पर भारतीय युवाओं के प्रतिनिधि-मंडल की चीन-यात्रा अभूतपूर्व है।कामना है कि उन की चीन-यात्रा सफल रहे।
भारत का यह युवा प्रतिनिधि-मंडल चीन में 20 से 29 सितम्बर तक रहेगा।