गेसान फूलों की बहार शीर्षक पिछले 60 सालों में तिब्बती महिलाओं और बच्चों की तस्वीर प्रदर्शनी 25 मई को पेइचिंग चीनी बाल महिला संग्रहालय में आयोजित हुई, मौके पर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी की उपाध्यक्षा, अखिल चीन महिला संघ की अध्यक्षा छन चीली और दसवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष रैडी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में लगायी गयी 160 तस्वीरों में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद पिछले 60 सालों में तिब्बती महिलाओं के विकास की छवि दिखायी गयी है।
बहुत से विदेशी दर्शकों ने प्रदर्शनी देखने के बाद अपने अपने अनुभव बताये और अपने पसंदीदा फोटो चुने।
मौजूदा प्रदर्शनी तिब्बत के ऐतिहासिक परिवर्तन की एक झलक है, इस प्रदर्शनी से हम पिछले 60 सालों में तिब्बत में हुए भारी परिवर्तन को देख सकते हैं और हमारे श्रोता भी वेबसाइट के माध्यम से मौजूदा प्रदर्शनी देख सकेंगे और तिब्बत में हुए परिवर्तन को महसूस कर सकेंगे।