Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग विश्वविद्यालय में भारत दिवस मनाया गया
2011-08-11 17:12:07


22 मई को पेइचिंग विश्वविद्यालय में भारत दिवस मनाया गया। इसका आयोजन पेइचिंग विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया अध्ययन विभाग और पेइचिंग विश्वविद्यालय के भारतीय अध्ययन केन्द्र के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में "भारत का विकास- चीनी युवाओं के लिए मौके" नामक संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में हिस्सा लेने वाले मेहमानों ने दोनों देशों के बीच दिन-ब-दिन घनिष्ठ होते आर्थिक व व्यापारिक संबंधों तथा आवाजाही पर प्रकाश डाला।

चीन में भारतीय राजदूत एस जयशंकर ने छात्रों को वीडियो द्वारा संबोधित करते हुए कहा "भारत चीन के अतीत, वर्तमान और भविष्य का हिस्सा है। हमारे अतीत की झलक चीन के कई ऐतिहासिक स्मारकों, धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत में दिखाई देती है। उन्होंने कहा, "समकालीन दुनिया में, हम दोनों देश एशिया की राजनीतिक और आर्थिक पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण तत्व हैं। भविष्य को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि भारत और चीन के संबंध वैश्विक आदेश में एक प्रमुख भूमिका अदा करेंगे। जलवायु परिवर्तन, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर हितों की समानता प्रकट होती है।"

पेइचिंग विश्वविद्यालय, चीन में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला सबसे प्रतिष्ठित संस्था जिसके परिसर में 22 मई को पूरे चीन के 100 से अधिक हिन्दी के छात्र और आचार्य, चीन स्थित भारत दूतावास के प्रतिनिधियों, पेइचिंग में रह रहे भारतीय विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों और भारतीय संस्कृति व चीन-भारत में रूचि रखने वाले पेइचिंग विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इस गतिविधि में भाग लिया।

पेइचिंग विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर जियांग जिंकुइयी ने बताया, "चीन के नौ विश्वविद्यालयों में हिन्दी भाषा सिखाई जाती है जहाँ छात्रों की हर साल स्थिर वृद्धि देखी जा सकती है, जबकि भारत में अगले साल से माध्यमिक शिक्षा सेंट्रल बोर्ड(सीबीएसई)के पाठ्यक्रम में चीनी भाषा सिखाना शुरू किया जाएगा। जो हमें सही मायनों में चिनदुस्तानी बना देगा।

इस संगोष्ठी में चीनी और भारतीय कलाकारों ने दर्शकों को मोहित करने के लिए भारतीय गीत-संगीत के मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। साथ ही अंत में हिन्दी पढ़ रहे विद्यार्थियों ने हिन्दी फिल्मों के चुनिन्दा दृश्यों को डब करके उन्हें जीवंत बनाया।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040