|
प्रतियोगिता की योजना यह कार्यक्रम सी आर आई के द्वारा आयोजित है ।हम सभी श्रोता दोस्तों का इस में भाग लेने का स्वागत करते हैं ।श्रोता दोस्त संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने ,कविता व आलेख लिखने , चित्र खींचने व शिल्प वस्तुएं बनाने जैसे तरीकों से इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं । अगर श्रोता संबंधित प्रश्नों के उत्तर देना चाहते हैं ,तो वे लिखित पत्र व नंटरनेट के जरिये इस में हिस्सा ले सकते हैं ।अगर वे कविता व आलेख लिखना चाहते हैं ,तो उन के मुख्य विषयों को श्रोता व सी आर आई से संबंधित या सी आर आई कार्यक्रम सुनने की कहानी से संबंधित होना चाहिए ।अगर चित्र खींचना व शिल्प वस्तुएं बनाना चाहते हैं ,तो इन रचनाओं में सी आर आई के प्रति श्रोताओं की सच्ची भावना व प्रतीक्षा प्रतिबिंबित होनी चाहिए ।चित्र व शिल्प वस्तुएं डाक के जरिये भेजी जा सकती हैं और ई-कॉपी भी भेजी जा सकती है ।
| |
|
सूचना इस साल सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है, इस मौके पर अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने हाल में पत्र भेजकर बधाई दी और दो अफगान बड़े शहरों में सीआरआई के एफ़एम कार्यक्रमों व दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों में सीआरआई की अहम भूमिका की प्रशंसा की।
| अगर चित्र खींचना व शिल्प वस्तुएं बनाना चाहते हैं ,तो इन रचनाओं में सी आर आई के प्रति श्रोताओं की सच्ची भावना व प्रतीक्षा प्रतिबिंबित होनी चाहिए ।चित्र व शिल्प वस्तुएं डाक के जरिये भेजी जा सकती हैं और ई-कॉपी भी भेजी जा सकती है ।हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn हमारा पता हैः Hindi Service,China Radio International, P.O.Box 4216 ,Beijing, P.R.China 100040
| |
|
संदर्भ सामग्री |
| |