Web  hindi.cri.cn
    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मेडिकल मिशन शीर्षक रिपोर्ट पर श्रोताओं की राय
    2014-09-15 09:07:25 cri
    दिनांक 14 सितम्बर । आजके कारिक्रम मेँ ताजा समाचार सुनने के बाद चीन भारत मैत्री पुल के निर्माता शीर्षक शृंखला के तहत चीन के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मेडिकल मिशन शीर्षक रिपोर्ट सुनि और अच्छा लगा । इस रिपोर्ट से पता चला कि 1937 मेँ भारत ने जापानी आक्रमन की कड़ी निंदा की और चीनी जनता का भरपुर समर्थन देना एक अहम बात है । उधार जापान के साथ चीन का युद्ध के दोरान युद्ध के मैदान मेँ डाक्टर कोटनीस ने चीनी जनता की सेवा मेँ आत्मबलिदान किया । साथ हि साथ डाक्टर मदन मोहन अटल ने लन्दन मेँ अन्य साथियॉ के साथ चीन की मदद के लिए एक चिकित्सा दल संगठित करते चीन भारत कमेटी की स्थापना की और पाँच सदश्यवाली मेडिकल मिशन जिसमेँ थे डाक्टर मदन मोहन अटल , डाक्टर एम आर चोलकर , डाक्टर देबेश मुकर्जी , डाक्टर द्वारकानाथ शान्ताराम कोटनीस और बिजय कुमार बसु , उन्होने चीनी लोगॉ के सेवा कार्य मेँ भाग लिया था । खासकर कोटनीस के आत्मबलिदान भारत चीन मैत्री मेँ एक आलोकदिशारी बन गयी । धन्यबाद । - बिधान चंद्र सान्याल , अध्यक्ष - अल इंडिया सी आर आई लिसनार्स एसोसियेशन , पश्चिम बंगाल , भारत ।
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040