Web  hindi.cri.cn
    श्रोताओं की नज़र में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की होने वाली भारत यात्रा
    2014-09-13 10:32:08 cri
    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के अगले सप्ताह होने जा रहे भारत दौर से भारत-चीन के रिश्ते मेँ नई उम्मीद जाग रही है कि अव दोनॉ देश आपसी मदद और सहयोग की नई डोर मेँ बंधेँगे । शी चिनफिँग के दौरा से हमे उम्मीद है की - 1) सीमा बिबाद का न्यायसंगत समाधान होगा । 2) दोनॉ देश संयुक्त फिल्म निर्माण को लेकर जरूर एक समझोता होगा । 3) इस यात्रा से भारत और चीन के बीच पिछले 60 साल के रिश्तॉ को नई दिशा मिलेगी । 4) रेलक्षेतॉ के निबेश के बारे मेँ दोनॉ पक्षॉ सहमत होगी । 5) मानस सरोबर की कैलास यात्रा पर चीन ने कोई सुबिधा देने की घोषना करेगी । 6) चिकित्सा क्षेतॉ मेँ कोई सहयोग की सिद्धांत होगी । 7) साथ ही ब्यापार एबं निबेश को बढ़ाबा मिलेगी । शी चिनफिंग के भारत दौरा सफल हो इस कामना के साथ - बिधान चंद्र सान्याल , अध्यक्ष - अल इंडिया सी आर आई लिसनार्स एसोसियेशन , बालुरघाट , पश्चिम बंगाल , भारत ।

    दिनांक 12 सितम्बर को ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश विशेष श्रृंखला "चीन-भारत मैत्री पुल के निर्माता" की पाँचवीं कड़ी के तहत सीआरआई बांग्ला विभाग में अनुवादक प्रोफ़ेसर पाई खाई यान (नाम जैसा समझ में आया) द्वारा किये गये कवीन्द्र रवीन्द्रनाथ ठाकुर की साहित्यिक रचनाओं के चीनी अनुवाद के महान कार्य की जानकारी स्तुत्य लगी। यह न केवल कुछ रचनाओं अथवा पुस्तकों का अनुवाद है, बल्कि ऐसी दो सांस्कृतिक धरोहरों का रूपान्तरण है, जिसके ज़रिये आगे चल कर आने वाली पीढ़ियां अपने जीवनपथ को स्वयं आलोकित कर सकेंगी। इस असाधारण योगदान के लिये मैं प्रोफ़ेसर पाई खाई यान को अन्तर्हृदय से नमन करता हूँ।

    कार्यक्रम "दक्षिण एशिया फ़ोकस" में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की होने वाली भारत यात्रा के निहितार्थों पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक बी.आर.दीपक के अनुभव सुनवाने हेतु हार्दिक धन्यवाद। दीपकजी का यह कहना बिलकुल सही जान पड़ा कि भूमण्डलीकरण का कम समय में चीन ने अधिकाधिक लाभ उठाया है और सेकेण्डरी एवं मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में चीन भारत से आगे है। चीन में शिक्षा का मान उन्नत होने के साथ-साथ ये वहां सस्ती भी है। सम्भव है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष की यात्रा के समय व्यापार-उद्योग, अन्तरिक्ष-विज्ञान सहित उपरोक्त तमाम बातों पर भी परस्पर सहयोग पर सहमति बने। धन्यवाद।

    आपका

    सुरेश अग्रवाल

    केसिंगा (ओड़िशा)

     

    चीन के राष्ट्राध्यक्ष का दौरा कुछ दिनों बाद भारत होने वाला है चीन के

    राष्ट्राध्यक्ष का दक्षिण एशिया दौरा तजाकिस्तान से शुरू हो गया है, इस

    यात्रा में चीन राष्ट्राध्यक्ष मालदीव श्रीलंका और भारत की दौरा करेंगे

    निनांबे छीने युवा का दल भारत दौरे पर आ भारत आ गया है इस चीनी डेलीगेट

    का भारत में स्वागत है चीन के राष्ट्राध्यक्ष के इस दौरे पर भारत के आम

    जनता, सरकार, व्यपार वर्ग और मिडिया की बड़ी नजर है और इस दौरे से सभी

    लोगों को काफी अपेक्षाएं भी है उम्मीद है इस दौरे से भारत और चीन के बीच

    आपसी सम्बन्ध और मित्रता बढ़ेगी और भाई चारे में बढ़ोतरी के साथ नजदीकियां

    बढ़ेगी कई अहम समझौते भी होने वाले है मुंबई मेट्रो में अब चीनी रेल

    गाड़ियां दौड़ेंगी, गुजरात में चीन का औद्योगिक पार्क की भी घोषणा हो सकता

    है सी आर आई भी इस बड़े घटना को खूब महत्व दे रहा है प्रतिदिन के

    प्रोग्राम में भी आवशयक परिवर्तन किया गया है कुछ कार्यक्रमों का समय भी

    काम किया गया है चीन भारत मैत्रि पुल के निर्माता शीर्षक से एक नया बहुत

    ही बढ़िया प्रोग्राम चालू किया गया है सी आर आई के इस कदम का हार्दिक

    स्वागत है चीन भारत मैत्रि पल के निर्माता जैसे कुमार जीव , रविन्द्र नाथ

    ठाकुर आदि कर्णधारो को सलाम आज उन्ही के प्रयास के बदौलत दोनों देशो की

    दोस्ती नए आयाम पर पहुचने वाली है चीन भारत को अपने इन सपूतों पर गर्व है

    इन्हे याद करते हुए सी आर आई विशेष कार्यक्रम भी चला रहा है उम्मीद है

    भारत चीन दोस्ती का पहिया हमेशा आगे बढ़ते रहेगा

    एसबीएस वर्ल्ड श्रोता क्लब

    एस बी शर्मा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040