Web  hindi.cri.cn
    चीन के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मेडिकल मिशन
    2014-09-10 14:05:29 cri

    वीर चीनी जनता रक्तपिपासु दुश्मनों के खिलाफ जीवन मरण का संघर्ष कर रही है। आइये हम हमलावरों को निकाल बाहर करने में उस की मदद करें। मेरा यह विश्वास है कि इस संकट का समाधान हो जाने के बाद हम अपनी बुद्धिमता के भरोसे अपनी अपनी समस्याओं को हल कर सकेंगे। और यहां तक कि समूची दुनिया के सामने मौजूद समस्याओं का समाधान करने के उपायों की खोज निकाल सकेंगे। इसलिए दुनिया के कोने कोने में रहने वाले भारतीय देश बंधुओं, दुनिया के सभी पुरुषों, महिलाओं व बाल बच्चों से यह अपील करता हूं कि वे इस नाज़ुक घड़ी पर रहने वाली चीनी जनता की ओर हाथ बढ़ाए।

    मेडिकल मिशन हांगकांग से क्वाचओ पहुंचा, क्वान चओ में भारतीय डाक्टरों ने पहली बार बमबारी के बाद की शोचनीय दृश्य को देखा। डाक्टर अटल ने राइटर के सम्वाददाता से कहा, क्वा चओ के लोगों ने अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे देश बंधुओं की सहायता करने का जो प्रयास किया है, उस ने उन पर गहरी छाप छोड़ रखी। वे चीनी नागरिकों के उन अनेक मकानों को देखने गये, जिन्हें जापानी विमानों ने बमबारी कर नष्ट किया। इस पर वहां निवासी, कुछ भी नहीं हैरान परेशान हुए। हमलावरों का मुकाबला करने के उन के दृढ़ संकल्प और मनोबल की डाक्टर अटल औऱ उन के मेडिकल मिशन के अन्य सदस्यों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

    मौके पर जाक्टर अटल ने एक बार फिर यह विचार व्यक्त किया कि भारतीय जनता की हमवर्दी व समर्थन पूरी तरह चीनी जनता के पक्ष में है।

    "जनवरी 1939 में मेडिकल मिश लम्बा व घुमावदार रास्ता तय करके चीन के युद्ध कालीन राजधानी छोंगछिंग पहुंचा। और वाहं से ये एन के मोर्चे के लिए रवाना होने को था।"

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040