Tuesday   Apr 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2017-08-13
2017-08-13 19:50:10 cri

अखिल- हैलो दोस्तों। नमस्कार। नीहाओ। आपका स्वागत है, हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

(Music)

अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

सपना- इसगीत का नाम है"चाहता हूँ खुशहाली"

अब आप सुन रहे हैं चीनी गायक छन ईशुन द्वारा गाया गीत《चाहता हूँ खुशहाली》। यह फिल्म निर्देशक चांग ईपाई और श्ये तोंगशङ द्वारा समान रूप से निर्देशित की गई फिल्म《गांव में अच्छे से अच्छा जीवन》का शीर्षक गीत है। इस गीत की म्यूज़िक वीडियो प्रसारित किये जाने के बाद इन्टरनेट पर शीघ्र ही लोकप्रिय हुई थी। इन्टरनेट के वीडियो स्टेशनों में 24 घंटों में इस गीत को दस लाख से अधिक लोगों ने देखा था। इसका पता इस बात से चला कि इस गीत को दस लाख से भी ज्यादा क्लिक मिले थे। गीत के बोल कुछ इस प्रकार है:

चाहता हूँ मैं खुशहाली

दूर कर सकती है जीवन की कठोरता

गहरी रात की अशांति में होती है

एक सुखमय घर की प्राप्ति

चाहता हूँ मैं खुशहाली

छू सकता हूँ तुम्हे

मेरी गोद में हर समय

रहती है तुम्हारी सुगंध

(Chinese Song)

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

सपना- भारत की कहानी"एक लड़की डेन्मार्क की" ,इसके लेखक हैं रस्किन बांड

(भारत की कहानी :एक लड़की डेन्मार्क की)

अखिल- तो दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हमारी अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

(Music)

अखिल- दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि अगस्त में बनेगा ऐसा इतिहास, होंगे सबसे ज्यादा फोटो, ट्वीट और शेयर !

दोस्तों, इस महीने एक ऐसा मौका आने वाला है, जो इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाला है। कहा जा रहा है कि यह प्राकृतिक घटना ऐसा होगी, जिसकी अब तक के मानव इतिहास में सबसे ज्यादा फोटो खींची जाएंगी। सबसे ज्यादा इसके बारे में जानकारियां शेयर की जाएंगी और अब तक के सबसे ज्यादा ट्वीट भी इसी प्राकृतिक घटना को लेकर होंगे।

मैं बात कर रहा हूं 21 अगस्त को होने वाले पूर्ण सूर्य ग्रहण की। एक अंतरिक्ष विज्ञानी ने कहा है कि ऐसी प्राकृतिक घटनाओं के इंतजार में रहने वाले लोगों के लिए 21 अगस्त किसी त्यौहार से कम नहीं होगा। लोग सालों तक ऐसे मौकों का इंतजार करते रहते हैं। यह पहला सूर्य ग्रहण होगा जो पूरे महाद्वीप पर दिखाई देगा और यह मौका सदियों में एक बार आता है।

मैं आपको बता दूं कि सूर्य ग्रहण एक खगोलीय खटना है। जब पृथ्वी का चक्कर लगाते हुए इसका प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो यह सूर्य को ढक देता है। इसे सूर्य ग्रह ग्रहण कहते हैं। जब कभी चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक देता है, उसे पूर्ण सूर्य ग्रहण कहते हैं। पूर्ण सूर्य ग्रहण के वक्त दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो जाता है और तापमान गिरने का भी आभास होता है।

सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि 52 की उम्र में बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, नौजवानों के छूट जाएंगे पसीने !

दोस्तों, 52 की उम्र में एक शख्स ने वो कर दिखाया जो शायद ही कोई कर पाए। ऐसा फिटनेस चैलेंज कुबूल करने में शायद हट्टे-कट्टे नौजवानों के भी पसीने छूट जाएंगे। कार्लटन विलियम्स ने 60 मिनट में 2,682 पुशअप्ल का रिकॉर्ड बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया के विलियम्स ने यह कारनामा कर अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में "सबसे ज्यादा पुशअप्स एक घंटे में (पुरुष)" कायम कर लिया है। बता दें यह पहली बार नहीं है जब विलियम्स ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भी वह एक घंटे में सबसे ज्यादा पुशअप्स का रिकॉर्ड 2015 में अपने नाम कर चुके हैं। 2015 में उन्होंने एक घंटे में 2,220 पुशअप्स का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं इस साल उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2,682 पुशअप्स किए। विलियम्स ने कहा, "मैं बेस्ट हूं इसी बात को साबित करने के लिए मैंने यह किया।"

विलियम्स के इस कारनामे को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। पूरे एक घंटे तक वह पुशअप्स लगाते हैं। कुछ देर पुशअप लगाने के बाद वह थोड़ी देर का ब्रेक लेते हैं। इसके बाद वह फिर पुशअप करने लग जाते हैं। इस प्रक्रिया को वह लगातार एक घंटे तक दोहराते हैं। रिकॉर्ड बनाने के लिए नियम भी तय किए गए थे। नियमों के मुताबिक विलियम्स को अपना एक पुशअप काउंट कराने के लिए अपनी कोहनियों को 90 डिग्री के ऐंगल पर लाना जरूरी था। यूट्यूब पर यह वीडियो 11 जुलाई को अपलोड किया गया था। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए। कुछ ने तो कहा कि उनसे तो एक पुशअप भी न लगे। विलियम्स का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने के लिए आपके पास 1 घंटे का समय होना चाहिए!

अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम को जारी रखते हुए बताता हूं कि लंगूर के कारण 50,000 लोग अंधेरे में

दोस्तों, ज़ांबिया में एक लंगूर ने देश के दक्षिण में मौजूद एक पावर स्टेशन पर बिजली के तारों के साथ छेड़खानी की है जिस कारण 50,000 से अधिक लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। रविवार को लंगूर ने बिजली के तारों पर चढ़ कर उन्हें खींच दिया जिस कारण ब्लैकआउट हो गया।

पावर कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि लंगूर को बिजली का तगड़ा झटका लगा। इस झटके से किसी भी इंसान की मौत हो सकती थी, लेकिन लंगूर गंभीर घायल हो गया है। प्रवक्ता हेनरी कपाटा ने कहा कि यदि ये काम किसी इंसान के किया होता तो उसे इसके लिए सज़ा दी जाती। लंगूर को बचा लिया गया है और उसे वन्य विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है,फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है।

ये पावर स्टेशन ज़ांबिया के लिविंगस्टोन शहरमें है जो पर्यटकों के बीच बेहद मशहूर है। ये राष्ट्रीय उद्यान के नज़दीक है और यहां काफ़ी जंगली जानवर आते रहते हैं।फ़िलहाल बिजली के तारों को दुरुस्त कर लिया गया है ताकि लिविंगस्टोन और नज़दीकी पश्चिमी प्रांत में रहने वालों को परेशानी न हो। बीते साल भी इसी तरह की एक घटना में एक बंदर के कारण पूरा देश अंधेरे में डूब गया था।

सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

(Music)

सपना- चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा

(Music)

अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को श्री नारायण सिंह निर्देशित 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलिज हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर आदि कलाकार हैं। यह एक हास्य-व्यंग्य फिल्‍म है जो ग्रामीण इलाकों में स्‍वच्‍छता के महत्‍व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है। फिल्‍म की कहानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान से प्रेरित है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' फिल्म का प्रोमो...

(Trailor- Toilet: Ek Prem Katha)

सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

1. दामाद ससुर से- बाउजी आपकी बेटी ने नाक में दम कर रखा है..!

ससुर- बेटा मेरे बारे में सोच..! मेरे पास तो उसकी भी माँ है..!!

2. संता- भाई साहब, प्रिंटर का पेपर देना

दुकानदार ने पूछा- A4?

संता बोला- A for Apple. तू पेपर दे जल्दी

3. बच्चा : पापा जैसे आप मुझे मारते हो.. क्या दादाजी भी आपको मारते थे.. 😟😟

बाप : हाँ बेटा,

बच्चा:- तो ये खानदानी गुंड्डा गर्दी कब तक चलेगी

(Music)

अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040