चीन दुनियाभर में अपने अनोखे अविष्कार के लिए मशहूर है। चीन में आपको कई अजीबोगरीब तरीकों से बनी इमारते और बिल्डिंग मिल जाएगी, जिनकी कोई हद नहीं होती है। अगर आप चीन के चारों तरफ नजर घूमाओंगे तो कोई न कोई नया अविष्कार देखने को मिल ही जाएगा। आज हम एक ऐसे ही अनोखे अंदाज से बनी सड़क की बात करने जा रहे, जिसके बारे में सुनकर आप हैरत में पड़ जाएगे और कहने को मजबूर हो जाएगे कि विकास के नमूनों चीन का मुकाबला कोई न कर सकता है।
इन दिनों चीन की सोशल मीडिया पर एक अनोखी सड़क की तस्वीरे वायरल हो रही है, चीन के चोंगकिंग शहर में बनी यह सड़क कोई मामूली सड़क नहीं बल्कि इसे 5 मंजिला इमारत पर बनाया गया है। हैरानी की बात है कि मंजिल पर बनी इस 2-लेन रोड पर गाड़ियां फर्राटे से दौड़ती हैं। इतना ही नहीं, पैदल चलने वाले मुसाफिरों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। दरअसल, इस सड़क का निर्माण रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।