हाल में एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े 20 देशों के युवाओं ने अपने मन में चीन के नये चार आविष्कार चुने, जिनमें चीन का हाई स्पीड रेलवे शामिल है। विदेशियों की नजर में चीन के हाई स्पीड रेल पर सवार करने का अनुभव कैसा है?सीआरआई के पत्रकारों ने कई विदेशियों से इस बारे में बातचीत की।
तेज़ गति, समय पर और सुविधापूर्ण है। यह हाई स्पीड रेल पर सवार करने के बाद अधिकांश विदेशों का अनुभव है। साफ सुथरी रेल गाड़ी, कम समय और सुविधापूर्ण टिकट बुकिंग तरीका विदेशों को गहरी छाप छोड़ता है।
इटली से आए 15 वर्षीय लड़की मार्ता कोलोनेलो अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी के रूप में शांगहाई में पढ़ रही है।उसने पत्रकार से कहा कि वह गर्मियों की छुट्टी में पूरे चीन की यात्रा करेगी। हाई स्पीड उसका पहला विकल्प है।
उस के अनुसार, मैं और मेरी सहपाठी इंटरनेट पर टिकट की बुकिंग करते हैं, जो बहुत सुविधाजनक है। हाई स्पीड रेल पर सवार करने से मैं अनेक समय की किफायत कर सकती हूं। गाड़ी पर मुझे बहुत आरामदेह लगता है। हाई स्पीड रेल से यात्रा करने से मैं रास्ते के सुन्दर दृश्यों का आनंद भी उठा सकती हूं।
जिम्बाब्वे से आया खुदजाई फेलिक्स मावोनेके शांगहाई विश्वविद्यालय का एक छात्र है, जिसे पर्यटन व चीनी संस्कृति का बड़ा शौक है। छुट्टियों के दिनों में वह अकसर बाहर जाकर यात्रा करता है। वह नानचिंग, हांगचो और शनयांग सहित अनेक शहरों का दौरा कर चुका है। हर बार यात्रा करते हुए वह हाई स्पीड रेल चुनता है। उसके अनुसार, मुझे बहुत अच्छी लगता है। पता नहीं कैसे बताऊं। आरामदेह और तेज है। मुझे लगता है कि सबसे तेज गति प्रति घंटा 350 किलोमीटर से 355 किलोमीटर तक भी पहुंच सकती है।हाई स्पीड रेल से सवार कर मैं नानचिन, हांगचो, चीनिंग आदि शहरों का दौरा कर चुका हूं। मैं वीचेट से टिकट खरीदता हूं, फिर रेलवे स्टेशन पर टिकट ला सकता हूं।
दोस्तों, आंकड़े बताते हैं कि 2016 में चीन में कुल 1 अरब 44 करोड़ 30 लाख यात्रियों ने हाई स्पीड रेलवे से यात्रा की है। यह संख्या अफ्रीका व दक्षिण अमेरिका की कुल आबादी के बराबर है। चाहे हार्ड वेयर या सॉफ्ट वेयर पर चीन का हाई स्पीड रेलवे का बड़ा विकास किया जा चुका है। आजकल हाई स्पीड रेलवे न सिर्फ चीनियों की यात्रा करने का पहला विकल्प है, फिर भी वह देश का नामकार्ड भी बन चुका है। चीनी रेलवे अब ज्यादा से ज्यादा देशों में प्रवेश करके विश्व के साथ चीनी तकनीक का शेयर करता है।